Haryanvi Dancer Komal Choudhary
Haryanvi Dancer Komal Choudhary : समय के साथ हरियाणा में हरियाणवी डांसर्स का चलन काफी बढ़ गया है और हजारों की संख्या में लोग इन्हें देखने आते हैं। कुछ लोग इस डांस को अश्लील मान सकते हैं, लेकिन आज भी हरियाणवी डांसर्स की भीड़ कम नहीं हुई है बल्कि बढ़ी है ।
Read More : Actress Nora Fatehi : नोरा फतेही फिल्म बाहुबली में भी नजर आ चुकी हैं
कोमल चौधरी का वीडियो Haryanvi Dancer Komal Choudhary
हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी यूट्यूब पर छाई हुई हैं। उनके कातिलाना डांस वीडियो आए दिन सामने आते हैं और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। इसी कड़ी में कोमल का एक गदर वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है।
कोमल ने ढाया कहर
वीडियो में कोमल चौधरी (Komal Choudhary) ऑरेंज और व्हाइट कलर का सलवार-सूट पहने हरियाणवी गाने ‘हाय मेरे बिच्छू लडग्या’ पर बेजोड़ मूव्स करते हुए फैंस के दिलों पर कहर ढाती नजर आ रही हैं। उनके कातिलाना डांस स्टेप्स पर लोगों का थिरकना भी कम नहीं हो रहा है। (Haryanvi Dancer Komal Choudhary )
वीडियो हुआ वायरल Haryanvi Dancer Komal Choudhary
हरियाणवी डांसर के वीडियो को अबतक यूट्यूब पर तकरीबन 25 हजार व्यूज मिल चुके हैं। वहीं 300 लोगों ने इसपर लाइक का बटन दबाते हुए कमेंट कर प्यार लुटाया है कोमल की ये स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस फैंस को काफी पसंद आ रही है। साथ ही उनका कमरतोड़ डांस ठंड में भी गर्मी का एहसास करा रहा है।
Read More : Bhojpuri Akshara’s Parents : अक्षरा सिंह के माता-पिता ने ‘ड्रीम में एंट्री’ गाने पर किया डांस
Read More : Bhojpuri Actress Nidhi jha : पवन सिंह की लूलिया को हुआ प्यार! इश्क का इजहार कर मचाया धमाल