(इंडिया न्यूज़): सलमान खान का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों टीवी की दुनिया में धुआं उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। सलमान खान के शो में अब्दु रोजिक, प्रियंका चाहर चौधरी और सौंदर्या शर्मा जैसे कंटेस्टेंट्स ने अपनी गेम से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
हालांकि इस बीच साजिद खान और शालीन भनोट जैसे कंटेस्टेंट्स अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते हैं। इन सबसे इतर ‘बिग बॉस 16’ को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, बिग बॉस 16 में जल्द ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एक हसीना की एंट्री हो सकती है, जो पहले भी बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुकी हैं। बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री मारने वाली यह हसीना कोई और नहीं बल्कि रिद्धिमा पंडित हैं।
एंटरटेनमेंट गलियारे में मौजूद खबरों के मुताबिक, रिद्धिमा पंडित वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री कर सकती हैं और सलमान खान के घर में नये ट्विस्ट और टर्न्स भी ला सकती हैं। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में भी रिद्धिमा पंडित की गेम को खूब सराहा गया था। वहीं बिग बॉस 16 में उनकी एंट्री की खबर ने ही फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
बिग बॉस 16 को लेकर अभी तक रिद्धिमा पंडित की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है। बता दें कि इससे पहले शेफाली जरीवाला से भी बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने के बारे में सवाल किया गया था। हालांकि एक्ट्रेस का कहना था कि अभी वह रिएलिटी शो से दूर हैं। लेकिन अगर उन्हें ऑफर मिलेगा तो वह वहां जाना जरूर पसंद करेंगी। इसके साथ ही शेफाली जरीवाला ने अब्दु रोजिक को अपना पसंदीदा कंटेस्टेंट बताया था।
Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने महाकुंभ मेला में दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal BJP: हिमाचल BJP का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। BJP…
India Squad For Champions Trophy: भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम…
India News (इंडिया न्यूज), Milkipur Election 2025: इस बार मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव काफी दिलचस्प…