Live Update

हाशिम आमला का फ्रेंचाइजी क्रिकेट से सन्यास, 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा था अलविदा

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम आमला(Hashim Amla) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया है। इससे पहले साल 2019 में आमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। जिसके बाद वह अन्य फेंचाइजी क्रिकेट के जरिए अपने क्रिकेट फैंस का मनोरंजन कर रहे थे। लेकिन क्रिकेटर आमला द्वारा आज के फैसले के बाद वह क्रिकेट से पूरी तरह से दूर हो चुकें हैं। 

IPL में हाशिम आमला के नाम दो शतक

IPL में हाशिम आमला काफी लंबे समय तक किंग्स इलेवन पंजाब( अब पंजाब किंग्स) के लिए खेले हैं। उनके कई अहम पारियों की बदौलत टीम को अहम मुकाबलों में जीत मिल पाई। आमला उन चुंनिदा खिलाडियों में से एक हैं जिन्होंने आईपीएल में 2 शतक जड़े हैं। IPL 2017 के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए हाशिम आमला ने गुजरात लायंस के खिलाफ महज 59 गेंदों में शतक ठोककर आईपीएल में दूसरी बार शतक जमाया। इससे पहले इसी सीजन में उन्होंने मुंबई के खिलाफ 58 गेंदों पर शतक बनाया था। हालांकि हैरान करने वाली बात यह है कि इन पारियों के बावजूद उन्हें साल 2018 में आईपीएल टीमों के द्वारा खरीदने में रूची नहीं दिखाई गई। 

आमला का अंतरराष्ट्रीय करियर

वहीं उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को देखा जाए तो उन्होंने 124 टेस्ट मैचों की 215 पारियों में 46 से अधिक औसत के साथ 9282 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में 181 मैचों की 178 पारियों में 49 से अधिक औसत के साथ 8113 रन बनाए है। इसके अलावा उन्होंने 44 टी20 मैचों में 1277 रन बनाए हैं।

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

22 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago