HDFC Service Charges : एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बैंक ने हाल ही में अपने ग्राहकों को सेंड किये जाने वाले मैसेज अलर्ट का चार्ज 20 पैसे प्लस GST कर दिया है। बैंक द्वारा दी जाने वाली इस सर्विस का नाम इंस्टा अलर्ट सर्विस है। इस सर्विस में ग्राहकों को फाइनेंसियल या फिर नॉन-फाइनेंसियल जानकारी दी जाती है। यह सर्विस अभी फ़िलहाल मैसेज और ईमेल पर दी जाती है हलाकि ईमेल पर इस सर्विस का कोई चार्ज नहीं है।
एचडीएफसी बैंक ने यह जानकारी आपकी वेबसाइट पर दी है। बैंक ने बताया कि debit या credit card ट्रांजेक्शन की डिटेल या अलर्ट रेगुलेटरी सभी गाइडलाइंस के अनुसार ग्राहकों को भेजे जाते हैं। यह बात ज़रूर ध्यान रहे कि नेट बैंकिंग ट्रांजेक्शन अलर्ट इंस्टा अलर्ट सर्विसेज में नहीं आते हैं। जिन ग्राहकों ने अभी तक रजिस्टर नहीं करवाया है उनको यह सर्विस अभी मुफ्त मिलेगी। लेकिन यदि debit या credit card ट्रांजेक्शन से जुड़ा कोई भी अलर्ट दिया जाता है, तो वो इंस्टा अलर्ट सर्विस के अंदर आता है और उसके लिए चार्ज किया जायेगा। HDFC Message Alert Rule
इंस्टा अलर्ट सर्विस के ज़रिये ग्राहकों तक सारी लेन देन की डिटेल्स जाती है। इसके जरिए ही ग्राहकों को फाइनेंशियली या फिर नॉन फाइनेंशियली जानकारी मिलती है। आपको बता दें यदि अपने ATM से पैसे निकाले हैं, या फिर अकाउंट में पैसे डिपॉजिट किए हैं, तो उस बात की जानकारी बैंक आपको इंस्टा अलर्ट के जरिए बताता है। इंस्टा अलर्ट सर्विस के जरिए ही बिल ड्यू डेट, सैलरी क्रेडिट, अकाउंट में कम बैलेंस के अलावा कई डिटेल भेजी जाती है। यदि आपको यह डिटेल्स न मिले तो आपको बहुत सी दिक्तो का सामना करना पड़ सकता है। (HDFC Service Charges)
HDFC Service Charges
Also Read : How to Check Bank Balance through Whatsapp वॉट्सएप से बैंक बैलेंस चेक करने का ये है सबसे आसान तरीका
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय
India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने…
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…