इंडिया न्यूज़ हेल्थ :– अक्सर देखा जाता है कि जूस पार्लर में जूस के साथ साथ एक प्लास्टिक स्ट्रॉ दी जाती है, और हम बड़े ही मजे के साथ स्ट्रॉ को जूस में डालकर पीते हैं. खासतौर पर बच्चों को ये स्ट्रॉ बहुत पसंद आती है, मुँह में स्ट्रॉ लगाए बच्चे एक छोटे से जूस के पैकेट को ढेरों तक पीते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये पतले से दिखने वाले प्लास्टिक स्ट्रॉ आपके लिए कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं, अगर आपको स्ट्रॉ से पानी या जूस पीने की आदत है तो आज ही इसे छोड़ दें.
प्लास्टिक के स्ट्रॉ से जूस या कोल्ड ड्रिंक पीना कूल और फैशनेबल दिखाता है. आमतौर पर हम में से सभी लोग स्ट्रॉ का इस्तेमाल करते हैं. यह सुविधाजनक ज़रूर होता है लेकिन समस्या पैदा करने में भी कोई कसर भी नहीं छोड़ता. इस स्ट्रॉ से आपकी सेहत पर असर पड़ेगा ही साथ ही आपकी सुंदरता को भी नुकसान पहुंच सकता है. आज हम आपको यही बताने वाले हैं.
स्ट्रॉ से जूस या कोल्ड ड्रिंक पीने से आप ज़्यादा मात्रा में इसे पी सकते हैं. ऐसे में यह हाई कैलोरी वाले सॉफ्ट ड्रिंक्स के छोटे घूंट आप के वजन को तेज़ी से बढ़ा देते हैं.आपको पता भी नहीं चलता कि कब आपने इतना जूस पी लिया और कितना कैलोरी इन्टेक कर लिया।
प्लास्टिक के स्ट्रॉ की मदद से अगर आप ड्रिंक्स पीने के आदि हैं तो यह आपके दांतों और इनेमल को छूते हुए यह आपके दाढों को नुकसान पहुंचा सकता है. इससे आपको कैविटी की परेशानी हो सकती है.
स्ट्रॉ आपके स्किन के लिए भी नुकसानदायक है, जब आप स्ट्रॉ से कुछ भी पीने की कोशिश करते हैं, तो आपके होठों से एक पाउट बनता है.इस एक्टिविटी को एक बार से ज्यादा दोहराने से आपके होठों के आसपास फाइन लाइंस और झुर्रियां बनने लगती हैं, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आंखों के पास भी झुरिया दिखाई देने लग सकती है.ऐसे में काम उम्र में ही आप बड़ी उम्र की दिखने लगती हैं.
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: एक ऐसा प्रेम जो बंधनों को तोड़कर जीने की…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर के खैरथल के दांतला गांव में 22 साल…
Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 की थीम 'समय का तांडव' थी। यह सीजन…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के आरा जिले में रविवार शाम एक सनसनीखेज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए पश्चिमी…
स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, 25 वर्षीय हिमानी मोर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सोनीपत के…