Recruitment out in health department, know full information स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती,जानिए पूरी जानकारी
इंडिया न्यूज
Health JOB: हेल्थ विभाग में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के अच्छी खबर है कि झारखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के 660 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
टेस्ट के बाद करना होगा ब्रिज कोर्स प्रोग्राम
जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड की परीक्षा पास कर लेने के बाद कैंडिडेट को ब्रिज कोर्स प्रोग्राम करना होगा। ब्रिज कोर्स प्रोग्राम को करने के बाद उस समय सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के जितने पद रिक्त होंगे, उन रिक्त पदों की संख्या के आधार पर झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर नियुक्ति की जाएगी।
यह नियुक्ति कॉन्टैक्ट बेसिस पर होगी। हालांकि, कैंडिडेट की नियुक्ति 1 वर्ष के लिए की जाएगी। लेकिन बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को एक्सटेंशन दिया जाएगा।
वैकेंसी की डिटेल
बता दें कि झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति की ओर से राज्य के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य प्राधिकारी के 660 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसमें आरक्षित कोटा में 194, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 65, अनुसूचित जनजाति कोटा में 133, अनुसूचित जाति कोटा में 169, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटा में 46 और पिछड़ा वर्ग के लिए 53 पद हैं।
योग्यता
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि झारखंड कमांड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से होने जा रहे इस एडमिशन टेस्ट में शामिल होने के लिए कैंडिडेट का झारखंड राज्य में अवस्थित संस्थान से इंटरमीडिएट किया होना जरूरी होगा। इसके अतिरिक्त उनके पास स्थानीय रीति रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना जरूरी होगा।
इसके साथ ही आवेदक के पास जीएनएम, बीएससी इन नर्सिंग या बीएएमएस की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेटों के उम्र सीमा की गणना 1 अप्रैल 2021 से की जाएगी।
Read More: Application for company secretary executive exam started
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube