Health Tips:
आज कल बालों की समस्या से हर इंसान जुझ रहा है। चाहे वो लड़का हो या लड़की हर किसी के झड़ते बालों , रूखापन, रूसी आदि की शिकायत करना अब आम बात हो गई है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बाल हमारे खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसे में हमें अपने बालों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।आज हम आपको बताएंगे की एलोवेरा की मदद से आप अपने बालों का ख्याल रख इन परेशानियों से कैसे निजात पा सकते हैं।
कंडीशनर के जगह करे एलोवेरा का प्रयोग
बाल धोने के बाद केमिकल वाले कंडीशनर से बालों को कंडीशन करने से अच्छा है कि आप प्राकृतिक पदार्थों से अपने बालों को कंडीशन करें। एलोवेरा हमारे बालों के लिए लाभदायक होता है, इसीलिए बाल धोने के बाद अपने हाथों में एलोवेरा जेल लेकर बालों और बालों के जड़ों पर लगाइए और हल्के हाथों से मसाज कीजिए। कुछ देर मसाज करने के बाद सादे पानी से अपने बालों को धो लीजिए।
बालों के ग्रोथ में करता है मदद
आपके बाल बहुत रूखे हैं और उनकी ग्रोथ नहीं हो रही है तो एक कप एलोवेरा जेल लीजिए फिर उसमें दो चम्मच मेथी पाउडर और एक चम्मच कैस्टर ऑयल डाल कर अच्छे से पेस्ट बना लीजिए। अब इसे सिर पर लगा कर रात भर के लिए छोड़ दीजिए। सुबह नहाते समय अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लीजिए।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करे रूखापन को खत्म
अगर आपके बाल बहुत रूखे हैं तो उस पर एलोवेरा जेल लगाया कीजिए इससे आपके बालों का रूखापन हट जाएगा।
रूसी की समस्या से पाए निजात
रूसी की समस्या से हर कोई परेशान है। इससे निजात पाने के लिए अपने स्कैल्प पर करीब 1 घंटे के लिए एलोवेरा जेल लगाकर रखिए। फिर 1 घंटे बाद अपने बालों को धो लीजिए। कुछ दिन तक यह उपाय करते रहिए, आपकी रूसी खत्म हो जाएगी।
ये भी पढ़े- वजन बढ़ाना है तो इस तरह करें दही का सेवन
Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह की कृष्ण और शुक्ल पक्ष…
Saubhagya Sundari Teej 2024: मार्गशीर्ष मास की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने कई महत्वपूर्ण…
Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल और कॉलेज में…
Horoscope 18 November 2024: सोमवार, 18 नवंबर को भगवान शिव की कृपा से सिंह और…
Sheikh Hasina Extradition: बांग्लादेश अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री…
Tips For Strong Bones: घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए प्राकृतिक उपाय और संतुलित…