Health Tips : कभी-कभी अपच की समस्या नॉर्मल है, जो अपने आप ही ठीक हो जाती है। इसे घरेलू उपायों की मदद से भी आसानी से दूर किया जा सकता है। लेकिन मुश्किल तब आने लगती है जब ये समस्या लगातार होने लगे। डाइजेशन प्रॉब्लम यानी कि गैस होना, पेट में दर्द, ब्लोटिंग की समस्या, कब्ज, डायरिया, नॉजिया आदि हमारे डेली रुटीन को काफी प्रभावित करते हैं।
मेडिकलन्यूज टुडे के मुताबिक, अगर हम अपने लाइफ स्टाइल और फूड हैबिट में कुछ बदलाव लाएं तो लॉन्ग टर्म के लिए इन समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी आदतों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप पाचन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
पाचनतंत्र के लिए फाइबर काफी जरूरी होता है। साबुत अनाज, सब्जियां, फल आदि में भरपूर फाइबर पाए जाते हैं जिन्हें डाइट में शामिल कर पाचन में सुधार किया जा सकता है। बता दें कि फाइबर डाइट पाचन तंत्र में भोजन को आगे बढ़ने में मदद करती है, जिससे कब्ज की समस्या नहीं होती। इसके लिए आप अघुलनशील और घुलनशील फाइबर दोनों का सेवन करें।
प्रोटीन एक हेल्दी डाइट के लिए जरूरी है लेकिन मीट खाते वक्त इसके फैट से बचें। ये आपके पाचन को प्रभावित कर सकता है। उदाहरण के तौर पर पोर्क लोइन और त्वचा रहित पोल्ट्री के मुकाबले अधिक फाइबर युक्त चीजों को डाइट में शामिल करें।
अगर आप अपने डेली डाइट में प्रोबायोटिक्स और प्रीबायोटिक फूड्स को शामिल करेंगे तो ये आपके डाइजेशन को बेहतर बनाने में काफी कारगर रहेंगे। प्रोबायोटिक्स हेल्दी बैक्टीरिया और यीस्ट होते हैं जो पाचन तंत्र में स्वाभाविक रूप से मौजूद होते हैं। जबकि प्रोबायोटिक्स पोषक तत्वों के अवशोषण में मदद करता है। यह लैक्टोज को तोड़ने में मदद करता है। इसके सेवन से इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है।
अगर आप अनयिमित समय में खाते हैं तो डाइजेशन की समस्या हो सकती है। ऐसे में रोज लगभग एक ही टाइम पर नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना खाएं।
प्रोसेस्ड फूड, मसालेदार भोजन, फ्राई फूड्स, साइट्रिक चीजें, फ्रुक्टोज, अल्कोहल और कैफीन चीजों से दूरी बनाएं। ये डाइजेशन को प्रभावित करने में ट्रिगर का काम करते हैं। ऐसे में खाने के समय इन बातों को ध्यान में जरूर रखें।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
Also Read : Clove Health Benefits : लौंग सेहत के लिए रामबाण है
Symptoms of Liver Cirrhosis: लिवर सिरोसिस को साइलेंट किलर माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि…
India News (इंडिया न्यूज़), Maha kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के लिए मंच तैयार हो चुका…
GRAP-3 Restrictions: वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी के चलते दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)…
Delhi Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के रोहिणी में 'परिवर्तन रैली'…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का असर लगातार बना…
India News (इंडिया न्यूज़),New Voters Increased: राजस्थान में मतदाता संख्या और मतदान केंद्रों में उल्लेखनीय…