Health Tips In Hindi
-नेचुरोपैथ कौशल
कोई भी रोग आरंभ में छोटा होता है मगर हमारी लापरवाही के कारण यह बिगड़कर अधिक कष्टदायक भी बन जाता है।
जी हां…
यदि हम अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत हों तो जल्दी ही रोग से पीछा छुड़ा सकते हैं।
आइए,
इन रोगों के निदान के बारे में जानकर तंदरुस्त बनें :-
(1). पित्त के कारण होने वाले उल्टी रोग में चंदन को उबालें। उसमें शहद डालें। शहद न हो तो मिश्री ही सही। इसका सेवन करें। उल्टियां आनी बंद हो जायेंगे।
(2). मुंह में छाले हों या फिर गर्मी के कारण प्यास बुझ ही न रही हो तो आधा चम्मच शहद मुंह में डालें। इसे कुछ देर रखें। मुंह में घुमाएं। फिर कुल्ला कर दें। इससे छाले नहीं रहेंगे। प्यास भी नहीं।
(3). यदि खांसी रहती हो, सांस फूलता हो, खाने में मन नहीं लगता हो, कफ बना रहता हो, जुकाम परेशान करता हो तो इतने सारे कष्टों से बचने के लिये अदरक का ताजा रस निकालकर शहद में मिलाकर चाटें।
(4). भोजन में रूचि पैदा करने के लिये, अरुचि से छुटकारा पाने के लिये आंवला तथा मुनक्का पीसकर मुंह में रखें।
(5). यदि पित्त की तृष्णा है, प्यास बुझाने का नाम ही नहीं ले रही तो चावल धो लें। इन्हें पानी में भिंगो दें। करीब डेढ़ घंटे बाद मिलाकर छान लें। अब इस पानी में शहद मिलाएं और धीरे-धीरे कुछ अंतराल के बाद रोगी को पिलाते रहें। बहुत आराम मिलेगा।
(6). अरुचि दूर करनी बेहद जरूरी है वरना न तो खाने में मन लगेगाऔर न ही किसी अन्य काम में। आधा कप पके अनार का रस, इसमें चुटकी भर काला नमक, एक चम्मच शहद मिलाकर रोगी को पिला दें। उसकी भोजन आदि में रूचि बढ़ने लगेगी।
(7). उल्टी की प्रवृत्ति खत्म करने के लिये गिलोय के क्वाथ को ठंडा करें। अब इसमें रूचि अनुसार शहद मिला दें। इसे रोगी कोपिला दें। वह उल्टियां करना बंद कर देगा।
(8). छोटी हरड़ लें। इसे कूटे, पीसें, छानें। इस चूर्ण की चौथाई चम्मच मात्रा एक चम्मच शहद में मिलाकर चाटने से तुरंत लाभ होगा। उल्टियां भी बंद हो जाएंगी।
(9). मीठा दही लें। इसमें एक चम्मच भुनी हुई सौंठ डालें। सेंधानमक रूचि अनुसार डालें। दो चुटकी जीरा भी डालें। इसमें पानी डालकर छाछ तैयार करें। इसके सेवन से तृष्णा दूर होगी। प्यास भी बुझेगी।
(10). जुकाम में दिनभर गुनगुना पानी पीते रहें। विजीतीय पदार्थ साफ होंगे।
(11). रात को नींद न आती हो तो गर्म दूध में शहद डालकर पीएं। फिर सो जाएं। गहरी नींद आएगी।
ये सभी रोग भी छोटे हैं और उपचार भी बेहद आसान, अत: इनका लाभ उठाएं और रोगों के बिगड़ने से होने वाले नुकसान से बचें।
(Health Tips In Hindi)
Read Also : Side Effects Of Papaya इन लोगों को नहीं खाना चाहिए पपीता
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान…