India News ( इंडिया न्यूज़ ),Health Tips : वजन घटाने के लिए हमें अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने की जरूरत होती है। हम रोज सुबह उठकर सबसे पहले क्या करते हैं। फैट लॉस के लिए ये काफी मायने रखता है बात चाहे पेट की चर्बी कम करने की हो या वजन घटाने की हमारे खान पान पर ही ये सारी चीजें निर्भर करती है। जब हम अपनी लाइफस्टाइल में वेट लॉस को फ्रेंडली बनाते हैं तो न सिर्फ वजन घटाने के लिए डाइट काफी है बल्कि कुछ मॉर्निंग रिचुअल भी काफी मददगार हो सकते हैं। जीरा एक घरेलू मसाला है जिसको वजन घटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि वेट लॉस के लिए आप जीरे का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
चिया बीज
चिया बीज और सब्जी बीज वजन कम करने में सहायक होते है। चिया बीज में ऑमेगा-3 फैटी एसिड, पोटेशियम, कैल्शियम, प्रोटीन और फाइबर होते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। सब्जी बीज में भी प्रोटीन, आयरन, विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं। ये दोनों बीज वजन घटाने के साथ-साथ आपके पेट के अलावा आपके शरीर के अन्य भागों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
आपको बता दें कि इन बीजों को घोलकर पीने से आपका वजन कम होने लगेगा क्योंकि इनमें पाए जाने वाले पोटेशियम और फाइबर आपको भोजन के बाद भी भूख का अहसास नहीं होने देगें हैं। इससे आपको अधिक खाने से बचने में मदद मिलती है और आप अपने खाने की मात्रा को नियंत्रित कर पाते हैं। इसके अलावा इन बीजों के सेवन से आपका पाचन तंत्र सुधारता है जिससे आपका वजन भी कम होता है। चिया बीज और सब्जी बीज को घोलकर पीने का तरीका भी बहुत आसान है। आप रात को सोने से पहले एक बड़े बर्तन में पानी डालकर उसमें चिया बीज और सब्जी बीज मिला दें। फिर उसे रात भर के लिए भिगो दें। सुबह जागने पर इसे अच्छे से मिक्स कर लें और फिर उसे चाबकर पी लें।
नोट: यहां दी गई सलाह आम जानकारी के आधार पर है। यदि आपके पास किसी विशेष स्वास्थ्य समस्या है, तो कृपया एक पेशेवर चिकित्सक से सलाह लें।
ये भी पढ़ें :- Hair Tips : सफ़ेद बालों को काला, लंबा और घना बनाने के लिए लगाएं ये चीज कुछ ही दिनो में बढ़ जाएंगे बाल