(इंडिया न्यूज़): टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आए दिन मामले में ऐसी-ऐसी चीजें खुलकर सामने आ रही हैं जिसने लोगों को भी हैरान कर दिया है। वहीं मामले में एक और टर्न ये आया है कि आरोपी शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने बीते सोमवार को अदालत में उनकी जमानत की अर्जी दायर की है। बताया जा रहा है कि इस अर्जी पर आने वाली सात जनवरी को सुनवाई की जाएगी। इस बारे बात करते हुए शीजान खान के वकील ने बताया है कि पुलिस को भी रिपोर्ट दर्ज करने का नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि शीजान खान को 31 दिसंबर को वसई कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उन्हें बीते 25 दिसंबर को तुनिषा शर्मा के निधन से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था। ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि उन्होंने जमानत की अर्जी कोर्ट में दाखिल कर दी है। इस बारे में उन्होंने कहा, “हमने जमानत अर्जी दायर कर दी है। आने वाली सात जनवरी को इसपर सुनवाई की जाएगी। मामले में पलिस को भी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।”
बता दें कि बीते दिन शीजान खान के परिवार ने एक प्रेस कॉनफ्रेंस की, जिसमें उन्होंने तुनिषा शर्मा के ऊपर भी कई गंभीर आरोप लगाए। शीजान के वकील ने दावा किया कि तुनिषा की मां ने एक्ट्रेस का गला दबाने की कोशिश की थी। वहीं उनके परिवार ने भी आरोप लगाए कि तुनिषा की मम्मी और संजीव कौशल नाम के शख्स एक्ट्रेस की कमाई को कंट्रोल करते थे। इतना ही नहीं, शीजान के परिवार ने हिजाब पहनने पर मजबूर करने और दरगाह जाने जैसी चीजों को भी झूठा करार दिया।