इंडिया न्यूज़(दिल्ली):देश में नक्सली हिंसा में भारी कमी आई है,यह जवाब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में दिया,नित्यानंद राय ने अपने जवाब में कहा की साल 2009 के साल में नक्सली हिंसा अपने चरम सीमा पर था,इस साल देश में सबसे ज्यादा 2258 नक्सली घटनाएं हुए थी,अब यह 77 प्रतिशत घट कर साल 2021 में सिर्फ 509 रह गया है,वही नक्सली हिंसा में मारे जाने वाले लोगो की भी संख्या में भारी कमी देखी गई है,जहां साल 2010 में नक्सली घटना में 1005 लोगो की जान गई थी वही 2021 में 85 प्रतिशत घटकर यह संख्या 147 पर आ गई है.

देश के 9 राज्यों नक्सल प्रभावित है जिनमे झारखण्ड,बिहार,पश्चिम बंगाल,ओडिशा,छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,तेलंगाना और आंध्र प्रदेश शमिल है,जिसमे सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित राज्य झारखडं है जिसके 24 में से 14 जिले नक्सल प्रभावित है.