India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan Kalki 2898 AD Ashwatthama Look: नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) सिनेमाघरों में खूब कमाई कर रही है। फिल्म ने कमाई के मामले में चार दिनों के अंदर ही ‘बाहुबली’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जी हां, इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), कमल हासन (Kamal Haasan) और प्रभास (Prabhas) मुख्य भूमिका में नजर आ रहें हैं। अमिताभ बच्चन ने फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार निभाया है।
आपको बता दें कि कल्कि 2898 एडी के सभी कलाकारों की तारीफ हो रही है। लेकिन अश्वत्थामा के किरदार ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा है। दरअसल, अमिताभ बच्चन 81 साल के हैं और जिस तरह से उन्होंने फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार निभाया है, आप खुद को उनसे प्रभावित होने से नहीं रोक पाएंगे। इसके अलावा इसमें उनके मेकअप का भी बड़ा रोल है। कुछ मेकअप आर्टिस्ट ने बिग बी को अश्वत्थामा के किरदार में ढालने की कुछ BTS तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो काफी वायरल हो रहें हैं।
क्या सच में प्रेग्नेंट हैं Sonakshi Sinha? इस वजह से की गुपचुप तरीके से शादी – India News
द मेकअप लैब के इंस्टाग्राम ने अमिताभ बच्चन की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “अमिताभ बच्चन सर को अश्वत्थामा के रोल में बदलते हुए देखिए, एक बेहतरीन एक्टर ने इस रोल को निभाया है।” इसके अलावा मेकअप आर्टिस्ट करणदीप सिंह ने भी कल्कि 2898 AD के सेट से अमिताभ बच्चन की कुछ BTS तस्वीरें शेयर की हैं।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मेकअप प्रीतिशील सिंह डिसूजा ने किया है, जो एक प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट हैं। प्रीति साउथ की जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट हैं और इससे पहले वह फिल्म पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन का मेकअप भी कर चुकी हैं। सिर पर उलझे बाल और चेहरे पर बारीक झुर्रियों के साथ अमिताभ अश्वत्थामा के रोल में बेहद आकर्षक लग रहे हैं। अश्वत्थामा के रोल में ढलने के लिए बिग बी ने काफी मेहनत की है।
दरअसल, इस हैवी प्रोस्थेटिक मेकअप लुक को तैयार करने में करीब 4 घंटे लगे और इसे हटाने में भी करीब एक घंटे का समय लगता है। बता दें कि कल्कि 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने भारत में 371 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि दुनियाभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…