होम / Heavy Rainfall in Dubai: दुबई में दिखें दिल्ली जैसे नजारे, भारी बार‍िश से घुटने तक पहुंचा पानी

Heavy Rainfall in Dubai: दुबई में दिखें दिल्ली जैसे नजारे, भारी बार‍िश से घुटने तक पहुंचा पानी

Shanu kumari • LAST UPDATED : November 18, 2023, 8:29 pm IST

Heavy Rainfall in Dubai: संयुक्त अरब अमीरात के कुछ ह‍िस्‍सों में आज (शनिवार) झमाझम बार‍िश हुई साथ ही आंधी तूफान के बाद आम जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया। विशेष तौर पर दुबई की सड़कों पर वाटरलॉग‍िंग की समस्‍या देखने को मिली। जिसके कारण सड़कों पर कई-कई फीट तक पानी जम गया। वहीं यातायात बुरी तरह से प्रभाव‍ित भी रहा। पानी जमने के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड मोड़ में गई।

येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

वहीं प्रशासन की ओर से मौसम ज्‍यादा खराब होने की संभावना को देखते हुए समुद्री तटों पर ना जाने की सलाह दी गई है। खराब मौसम के कारण उड़ान पर भी असर हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण पुलिस की ओर से सुबह 6.30 बजे लोगों को एक अलर्ट जारी क‍िया गया। वहीं मौसम विभाग की ओर से येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी क‍िया गया है।

नाव से चलते नजर आएं लोग

दुबई की सड़कों का दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग सड़क पर भरे पानी में छोटी नाव से चलते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सभी सड़कें पूरी तरीके से डूब गई है। पुलिस हालातों पर काबू पाने और सड़कों पर ट्रैफ‍िक को सुचारू करने की कोशिश में जुटी है। वहीं मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के बाद सरकार की ओर से प्राइवेट सेक्टर से कार्य को कम करने की अपील की गई थी। साथ ही ऑफिस के बजाए घर से काम करने की बात पर जोर दिया गया था।

Also Read:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.