इंडिया न्यूज, खंडवा:
Heavy Rainfall in Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक किसान की भैंस पानी के तेज बहाव में बह गई। दरअसल पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश (Heavy Rainfall in Khandwa) से नदियों व बरसाती नालों में बारिश का पानी उफान पर है। मानसून के इस सीजन में नदीयों में जल स्तर बढ़ा है। खंडवा में सोमवार को बादल छाए व बिजली भी कड़की लेकिन तेज बारिश नहीं हो सकी।

सोमवार रात से रिमझिम बारिश शुरू हुई। मंगलवार सुबह से हल्की बूंदाबांदी के साथ बादल गरजे। तेज हवाओं के कारण दस बजे तक आसमान साफ हो गया। जिसके बाद दोपहर को धूप निकली। कुछ देर बारिश कुछ देर धूप का सिलसिला पूरे दिन चला। इधर ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है। जिससे किसानों के चेहरे भी खिल गए। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के सक्रिय होने से अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिससे अगले 36 घंटे में जिले सहित प्रदेश में अच्छी बारिश (Heavy Rainfall in Khandwa) की संभावना बन रही है।

Must Read:- जानिए संविधान के अनुसार महानगर की जनसंख्या क्या हो

Connect With Us: Twitter facebook