राजस्थान में बारिश लगातार जारी है। वहीं इसके ज्यादातर जिलों में सामन्य से ज्यादा इसकी रफ़्तार तेज दर्ज की गई । तेज हवाओं के कारण घरों के पास खड़ी गाड़ियां पर पेड़ गिरने से वे क्षतिग्रस्त हो गईं। कई रास्ते जाम होने की सुचना है और कई स्थानों पर विद्युत पोल भी गिर गए। IMD के मुताबिक आज कोटा, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में तेज बारिश हो सकती है। 7 और 8 जुलाई को कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़ और राजसमंद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।