India News (इंडिया न्यूज़), Govinda Health Update: 1 अक्टूबर, 2024 की सुबह अभिनेता गोविंदा (Govinda) को गोली लगने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना गोविंदा के घर पर उस समय हुई जब अभिनेता सुबह-सुबह कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक कर रहे थे। इसी दौरान गलती से रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और गोली चल गई, जिससे उनके पैर में चोट लग गई।
गोविंदा ने गोली लगने के बाद जारी किया बयान
आपको बता दें कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया। बाद में उन्होंने एक वॉयस नोट जारी किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को उनकी चिंता और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया। अभिनेता ने अपने स्वास्थ्य के बारे में भी अपडेट शेयर किया और बताया कि उनके घुटने से गोली निकाल दी गई है। अपने ऑडियो संदेश में गोविंदा ने कहा, “नमःस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविन्दा। आप सब लोगों का आशीर्वाद और मां बाप का आशीर्वाद है और गुरु की कृपा के कारण से, मुझे जो गोली लगी थी, जो निकल गयी है। मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टर का, आदर्श डॉक्टर अग्रवाल जी का और आप सभी लोगों की प्रार्थना जो है, आप लोगों का धन्यवाद।”
‘रिवॉल्वर नीचे गिर गई और…’ कैसे चली Govinda पर गोली, सामने आया एक्टर का हेल्थ अपेडट – India News
कैसे लगी थी गोविंदा को गोली?
इससे पहले गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बाहर खड़े मीडिया से भी बात की और बताया कि अभिनेता से नेता बने गोविंदा की हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, “जब हम लोग आए तो उस वक्त उन्हें दिखाया, ऑपरेशन किया। मुझे ऐसा लगता है ठीक हो जाएं तो आज शाम को ही वो घर चले जाएं।”
इसके आगे भाई कीर्ति कुमार ने स्पष्ट किया कि गोविंदा के पैर के अंगूठे में चोट तब लगी जब वो जाने से पहले रिवॉल्वर चेक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रिवॉल्वर नीचे गिर गई और गोली गलती से चल गई। पैर के अंगूठे और जांघ के आसपास की उलझन के बारे में पूछे जाने पर कीर्ति ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें कहां चोट लगी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि वो सुधार कर रहें हैं ईश्वर की कृपा से। उन्होंने अपने फैंस और मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।