इंडिया न्यूज, गुजरात।
Heroin Caught In Gujarat गुजरात में एक बार फिर ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की गई है। गुजरात एंटी टेररिस्ट स्काड (एटीएस) ने 120 किलो ड्रग्स बरामद की है। अगर इस पकड़ी गई खेत के मूल्य की बात की जाए तो इसकी बाजार में कीमत लगभग 6 करोड़ बताए जा रहे हैं। गृहमंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट कर बताया कि राज्य से ड्रग्स के खात्मे के लिए गुजरात पुलिस कमर कस चुकी है और आगे बढ़ रही है।
3,000 किलोग्राम की पहले भी बरामद हो चुकी है हेरोइन (Heroin Caught In Gujarat)
इससे पहले राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सितंबर में कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह से 21,000 करोड़ की 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी। दो कार्गो कंटेनर में ड्रग्स की बड़ी खेफ मिली थी, जिसे तस्करी कर लाया गया था। इसे शिपिंग सेमी-प्रोसेस्ड टैल्क स्टोन घोषित किया गया था।
Also Read : Dehradun Sex Racket 11 महिलाएं दबोचीं
Connect With Us : Twitter Facebook