इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Heropanti 2 Trailer 2: बी टाउन माचोमैंन टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की डांसिंग और एक्शन शैली के लोग कायल हैं। बता दें कि टाइगर और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म हीरोपंती 2 की रिलीज का फैंस को काफी समय से इंतजार हैं। वहीं कुछ दिन पहले इस फिल्म का पहला ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया था, जिसको फैंस ने काफी पसंद भी किया। वहीं अब ‘हीरोपंती 2’ का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। इसमें टाइगर श्रॉफ-तारा सुतारिया के रोमांस के साथ-साथ थ्रिल भी देखने को मिल रहा है।

Heropanti 2 Trailer 2 को अहमदाबाद शहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया गया

आपको बता दें कि साजिद नाडियाडवाला की आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ (Heropanti 2) आपको एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं इस रिलीज हुए नए ट्रेलर में आपको बबलू उर्फ टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 में निभाए गए अहम किरदार की कुछ झलकियों भी देखने को मिलेंगी। वहीं दूसरे ट्रेलर की रिलीज को टाइगर के फैंस के लिए एक सरप्राइज ट्रीट बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :Tiger Shroff की हीरोपंती 2 का डॉयलॉग ‘छोटी बच्ची हो क्या…’ सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल!

एक्शन में एक अपग्रेड के साथ, दूसरा ट्रेलर उन भावनाओं को प्रदर्शित कर रहा है, जिनसे एक्टर साइबर क्राइम की दुनिया को नेविगेट करता है। ट्रेलर को अहमदाबाद शहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया गया, जिसे टाइगर का दूसरा घर भी कहा जाता है।

Heropanti 2 रिलीज डेट

इस नए ट्रेलर में दर्शकों को एक अलग स्तर पर बबलू के गुस्से, जुनून और दर्द की झलक देखने को मिलेगी। बता दें कि बागी 2 और बाघी 3 जैसी फिल्मों के बाद साजिद नाडियाडवाला, टाइगर श्रॉफ और निर्देशक अहमद खान की तिकड़ी अब फिल्म हीरोपंती 2 के साथ एक्शन सेक्टर में आने वाली है। ये फिल्म ईद के शुभ अवसर पर 29 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Khuda Haafiz Chapter 2 फिल्म का नया पोस्टर हुआ जारी, विद्युत जामवाल स्टारर मूवी इस दिन होगी रिलीज

यह भी पढ़ें : Kiara Advani रिवीलिंग टॉप पहने हुए आईं नजर, एक डोरी पर टिका है पूरा टॉप

यह भी पढ़ें : Manoj Bajpai को काफी संघर्ष के बाद मिली थी फिल्म ‘सत्या’ से पहचान

यह भी पढ़ें : Babli Bouncer की अंतिम शेड्यूल की शूटिंग तमन्ना भाटिया और मधुर भंडारकर ने ऐसे की पूरी, वीडियो हुआ वायरल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube