Hibiscus Flower Benefits for Hair वर्तमान समय में महिलायें अपने बालों को सुंदर बनाने के लिए कई प्रकार के उपाय करती हैं। यहां तक की वे बहुत से महंगे महंगे ट्रीटमेंट भी लेती हैं। मगर इन सब उपायों में इस्तेमाल होने वाले कैमिकल कई बार आपको देने के बजाए उल्टा और नुकसान पहुंचाते है।
इस प्रकार के दुष्प्रभावों से बचने के लिए तथा अपने बालों की हर प्रकार की समस्या के समाधान हेतु आप गुलहड़ के फूलों के उपाय को अपना सकती हैं। इससे अलग अलग प्रकार के हेयर मास्क तथा तेल बनाये जाते हैं। जो आपके बालों को न सिर्फ झड़ने से रोकते हैं बल्कि उनको लंबा तथा घना भी बनाते हैं। आज हम यहां आपको गुलहड़ के फूलों के उपायों के बारे में ही बता रहें हैं।
अपनाएं यह घरेलू उपाय Hibiscus Flower Benefits for Hair
यदि आपको अपने बालों को सुंदर कलर देना है तब आप ताजे गुलहड़ के फूलों में चुकुंदर या इसके पत्तों का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने बालों पर अप्लाई करें तथा 30 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लें। इस उपाय से आपके बालों में नई चमक तथा नया कलर आ जाता है।
पत्तियों को उबालें Hibiscus Flower Benefits for Hair
नारियल के 100 मिली तेल में आप एक कटोरी फूल तथा इसकी पत्तियों को उबाल लें और सर धोने से करीब 4 घंटे पहले इसको अपने सिर पर लगा लें, इसके बाद सिर धो लें। इस उपाय से आपके बालों का झड़ना कम हो जाता है तथा आपके बाल भी तेजी से बढ़ने लगते हैं।
मेहंदी और गुलहड़ का योग Hibiscus Flower Benefits for Hair
यदि आप गुलहड़ की पत्तियों का कंडीशनर बनाना चाहती हैं तो 25 ग्राम मेहंदी और 25 ग्राम पत्तियों को मिला लें तथा इसमें 2 चम्मच नींबू का रस डाल कर अच्छे से पीस लें। इस पेस्ट से आप अपने सिर को घोएं। ऐसा करने से आपके बालों से डैंड्रफ खत्म हो जाता है तथा वे अधिक मुलायम बन जाते हैं।
गुड़हल की चाय Hibiscus Flower Benefits for Hair
चम्मच फूलों के रस में आप 8 चम्मच चावलों का मांड मिलाकर एक पेस्ट बना लें तथा इसको अपने सिर पर 1 घंटा लगाए रखें। इसके बाद अपना सिर धो लें। इस उपाय से आपको दो मुहें बालों से निजात मिलता है। आप 25 ग्राम दही लें तथा इसमें गुलहड़ की तीस पत्तियों को पीस कर पेस्ट का बनाए।
इस पेस्ट को आप अपने बालों की जड़ों पर लगाएं। इस उपाय से आपके बाल ज्यादा चमकदार तथा मुलायम हो जायेंगे। इस तरह इस फूल तथा इसकी पत्तियों की सहायता से आप अपने बालों की समस्या को दूर कर सकती हैं।
Read Also : Latest Bhai Dooj 2021 Wishes Messages in Hindi and English
Read Also : Bhai Dooj 2021 Messages from Brother to Sister
Read Also : Bhai Dooj 2021 Status Messages