High Alert In Punjab: किसी भी आंतकी वारदात की संभावना समाप्त करने के लिए सीएम ने दिए आदेश
पिछले 40 दिन में चौथी बार पाक समर्थित आतंकी गिरोह का पर्दाफाश : डीजीपी
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब के CM Capt. Amrinder Singh ने पिछले महीने IED Tifin Bomb से तेल टैंकर को उड़ाने की कोशिश में शामिल ISI समर्थित आतंकी गिरोह के चार और सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद राज्य में High Alert के आदेश दिए हैं। बताने योग्य है कि पिछले 40 दिनों के दौरान पुलिस द्वारा राज्य में बेनकाब किए गए पाकिस्तानी आतंकी गिरोह का यह चौथा मामला है।
DGP Dinker Gupta (दिनकर गुप्ता) ने बताया कि इस मामले (FIR 260 Date 11.8.2021, पुलिस थाना अजनाला) में एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी समेत दो पाकिस्तान आधारित आतंकवादियों की पहचान और नामजद किया गया है, जिसमें एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार किया गया था।
गंभीर नोटिस लेते हुए CM Capt. Amrinder Singh ने विशेष तौर पर School and Education Centre के फिर खुलने के साथ-साथ आगामी Festival Season और विधान सभा चुनावों को देखते हुए पुलिस को High Alert पर रहने के निर्देश दिए हैं। जिक्रयोग्य है कि अगस्त से पंजाब पुलिस द्वारा काबू किया गया यह चौथा बड़ा पाक की शह प्राप्त आतंकवादी गिरोह है।
गिरफ्तारी संबंधी विवरण देते हुए DGP ने बताया पाकिस्तान आधारित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) के प्रमुख लखबीर सिंह और पाकिस्तान के रहने वाले कासिम, Moga Distt. के पुलिस थाना समालसर के अधीन आने वाले गांव रोडे के निवासी लखबीर सिंह रोडे उर्फ बाबा जो इस समय पाकिस्तान में रहता है, की पहचान की गई है जो इस आतंकवादी गिरोह से संबंधित हैं। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान रूबल सिंह निवासी गांव भाखा तारा सिंह, विक्की भुट्टी निवासी बल्लहरवाल, मलकीत सिंह निवासी उगर औलख और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी उगर औलख के तौर पर हुई है।
Also read : आतंकियों से भारत-पाक बॉर्डर पर ड्रोन से गिराए गए विस्फोटकों जैसे सामान बरामद
जिक्रयोग्य है कि 1 सितंबर, 2021 के एक Murder Case में Wanted रूबल को Ambala से काबू किया गया था, बाकी तीनों को अजनाला, अमृतसर के अधीन आने वाले गांवों से गिरफ्तार किया गया था। उनके पांचवे साथी गुरमुख बराड़ को इससे पहले कपूरथला पुलिस ने 20 अगस्त, 2021 को गिरफ्तार किया था।
DGP ने कहा कि Pakistan के खुफिया अधिकारी कासिम और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) के प्रमुख रोडे ने धमाके को अंजाम देने के लिए Terrorist Gang को करीब 2 लाख रुपए भेजने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि इस मामले की वित्तीय पहलुओं से भी जांच की जा रही है। रूबल और विक्की भुट्टी, कासिम के संपर्क में थे, जो रोडे के साथ नजदीकी तालमेल रख रहा था। रोडे और कासिम ने कथित तौर पर लोगों और संपत्ति को अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाने के लिए आतंकवादी गिरोह के चार सदस्यों को एक Oil Tanker उड़ाने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
दहशत फैलाने की यह कोशिश 8 August, 2021 को की गई थी। बताने योग्य है कि रात 11:30 बजे अजनाला पुलिस को सूचना मिली कि गांव भाखा तारा सिंह के पास अमृतसर -अजनाला रोड पर स्थित Sharma Filing Station अजनाला में खड़े एक तेल के टैंकर (PB -02 CR 5926) को आग लग गई है।
आग को फायर ब्रिगेड के द्वारा काबू किया गया और अश्वनी कुमार शर्मा, अजनाला के बयानों पर पुलिस थाना अजनाला में FIR NO. 260 दर्ज की गई। Filing Station पर लगे CCTV की फुटेज से पता लगा कि चार अज्ञात व्यक्ति रात 11 बजे के करीब पेट्रोल पंप के पास आए और अमृतसर की तरफ जाने से पहले कुछ मिनटों के लिए वहां रुके। रात करीब 11:19 बजे संदिग्ध व्यक्ति वापस आए और भागने से पहले उन्होंने शक्की सामग्री को तेल टैंकर के ईंधन वाले टैंक पर रख दी। इसके उपरांत लगभग 11:29 बजे दो संदिग्ध व्यक्ति दोबारा वापस आए और एक मिनट के अंदर ही एक धमाका हुआ और आग लग गई।
Read More : अमृतसर में ISI से जुड़े 4 और सदस्य गिरफ्तार
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…