High Heels Tips हाई हील को लेकर कई गाने बनाए गए और बने भी क्यों ना आखिर आजकल हर लड़की इसका इस्तेमाल करने लगी हैं। हाई हील आपकी पर्सनेलटी में चार-चांद लगा देती है। पर ये हील जीतना हमारी खूबसूरती को बड़ाती है उतना ही ये हमें परेशान भी करती है। लेकिन फिर भी लड़किया हाई हील को पहनना पंसद करती हैं।
अक्सर हम जब भी कोई नई हाई हील लेते है तो शुरू में वह काफी टाईट लगती है जिसके कारण उससे हमारे पैरों की खूबसूरती खराब हो जाती है। अगर आप ने कोई नई हाई हील ली है लेकिन वह काफी टाईट है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप हाई हील भी पहन सकती हैं।
कई बार लड़कियां गिले पैरों में ही हिल्स को पहन लेती है पर ऐसा नहीं करना चाहिए गिले पैरों में हिल्स पहने पर सबसे ज्यादा परेशानी होती है। इससे आपके पैर कट भी सकते है, अच्छा यही होगा की आप हिल्स पहने से पहले किसी टावल से अपने पैरों को अच्छे से पोंछ ले और उसके बाद हिल पहनें इससे आपके पैर कटेगें नहीं।
कई बार आप जो हिल पहनती है वे आगे और पिछे से पैरों को काफी नुकसान पहुचां देती है। अगर आपकी हिल्स में भी कुछ इसी तरह की परेशानी है तो आप उन्हें पहने से पहले अपने पैरों के उन सभी हिस्सों पर बेनडेज लगा ले जहां पर आपको लगता है कि हिल्स की वजह से आपके पैरों पर निशान पड़ सकते हैं।
लेकिन अगर आप बेनडेज का प्रयोग नही करना चाहती है तो आप किसी सोफ्ट स्पंज की एक स्ट्रीप काट कर अपनी हिल्स के उन स्थानों पर लगा सकती है जहां निशान ज्यादा पड़ते हैं। ऐसा करने से आपके पैर कटेंगे भी नही और उनकी खूबसूरती भी बनी रहेगी।
अगर आपकी हील ज्यादा ही टाईट है तो उन्हें पहने से पहले आप अपने पैरों में पाउडर डाल लें और उसे अच्छे से फैला दें। उसके बाद उस पर थोड़ा सा बेबी आयल लगा लें। इससे आपके पैर आसानी से हील में फिट हो जाएगां और आपके पैरों में किसी भी तरह के निशान भी नहीं पड़ेगे।
डियोड्रेन्ट एक ऐसी चीज हैं जिसकी मदद से भी आप हील्स को ज्यादा कंमफरटेबल बना सकती हैं। हील्स पहने से पहले आपन पैरों पर अच्छे से डियोड्रेन्ट लगा लें, इससे पैरों का रुखापन कम हो जाएगा और वह पहले से ज्यादा कोमल हो जाएगें। इससे आपको हील पहने में भी कोई परेशानी नहीं होगी।
अगर आप कहीं जाने के लिए हील पहने की सोच रहीं है तो अच्छा होगा कि आप एक दिन पहले या फिर हील पहने से दो या तीन घंटे पहले ही जूराब पहन कर हील्स को पहन लें। इससे वह थोड़ी लूज हो जाएगी। लूज हो जाने के बाद जब भी आप हील पहनेंगी तो उससे आपके पैरों में किसी भी तरह के निशान नहीं पड़ेगे। वैसे अगर आपके पास ज्यादा समय ना हो तो आप जूराब पहन कर हील को पहन ले और उसके बाद ड्रायर के प्रयोग से भी आप इसे थोड़ी लुज कर सकती हैं।
Read Also : Jaggery Recipes for Babies सर्दियों में बच्चों को खिलाएं गुड़ के भरवां पराठे
Read Also : Latest Bhai Dooj 2021 Wishes Messages in Hindi and English
Read Also : Bhai Dooj 2021 Messages from Brother to Sister
Read Also : Bhai Dooj 2021 Status Messages
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…
Facts About Rudraksh: शव यात्रा पर जाते समय रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro VIDEO: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच सीट को…
Vinod Kambli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबीयत एक बार फिर…