Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुके हैं। आज, 12 नवंबर को सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गया है। पूरे राज्य में बनाए गए 7,881 मतदान केंद्रों में शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। जिसके बाद 8 दिसंबर को चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
मतदान के लिए कतारों में लगे लोग
आपको बता दें कि राज्यभर के मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के भरौरी बूथ पर वोट देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। पुरुष और महिलाएं मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। सभी जगह मतदान करने के लिए लोग कतारों में लग गए हैं।
सीएम जयराम ठाकुर ने जताई खुशी
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मतदान से पहले कहा है कि “मुझे खुशी है कि अभियान अच्छे माहौल में संपन्न हुआ। हिमाचल की जनता ने सहयोग किया। इसके लिए मैं हिमाचल की जनता को धन्यवाद देता हूं। मैं सभी मतदाताओं से आज मतदान करने का आग्रह करता हूं ताकि हम लोकतंत्र को और मजबूत कर सकें।”
पीएम मोदी ने की ये अपील
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिमाचल चुनाव को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि “हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है। देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।”