(इंडिया न्यूज़, Himachal Election Result): हिमाचल प्रदेश में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त दिख रही है। लेकिन बीजेपी भी ज्यादा पीछे नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि आज दोपहर तक नई सरकार को लेकर चुनावी तस्वीर साफ हो जाएगी। फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपने-अपने जीत के दावें कर रहे हैं।

ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कोई कड़ी टक्कर नहीं है। एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एक स्थिर सरकार देगी। खेड़ा ने कहा कि बीजेपी को ऑपरेशन कीचड़ चलाने के लिए नहीं दिया जाएगा। बता दें कि हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है।

बड़ी खबर शिमला पहुंचे कांग्रेस के बड़े नेता

बता दें, कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट करने के प्रयास में जुट गई है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि राजीव शुक्ला शिमला पहुंच रहे हैं। इसके अलावा भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और भूपेश बघेल भी शिमला जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इसके बाद विधायकों को शिमला से बाहर ले जाया जा सकता है। कहां जा रहा है कि कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का डर सता रहा है।