Teacher Recruitment: लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे हजारों प्रशिक्षितों ने राहत की खबर है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को बैचवाइज और सीधी भर्ती के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए हैं। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 1690 पदों पर कला और शारीरिक शिक्षकों (Teacher Recruitment) की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में 870 पद शारीरिक और 820 पद कला शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे (Teacher Recruitment)।
इन पदों की सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर पूरे प्रदेश में एक ही परीक्षा लेगा। निदेशक डॉ. पंकज ललित ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों श्रेणियों के सरकार की ओर से स्वीकृत पदों में से आधे पद बैचवाइज और आधे पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। जिला रोजगार कार्यालय की ओर से बैचवाइज भर्ती के लिए नामों की सूची एकत्र की जाएगी।
सीधी भर्ती के लिए प्रदेश भर में आयोग के माध्यम से एक परीक्षा ली जाएगी। पदों पर जिलों के लिए निर्धारित कोटे के तहत भर्ती होगी। राज्य मंत्रिमंडल ने बीते दिनों शिक्षा विभाग में चार हजार शिक्षकों के पद भरने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कला और फिजिकल एजूकेशन (शारीरिक) शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। उच्च स्कूलों और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। भर्ती एवं पदोन्नित नियमों के तहत सरकार की ओर से तय आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए इन पदों को भरा जाएगा।
District Wise Teacher Recruitment
जिला कला शिक्षक शारीरिक शिक्षक
बिलासपुर 31 25
चंबा 51 83
हमीरपुर 63 48
कांगड़ा 159 189
किन्नौर 3 18
कुल्लू 33 42
लाहौल स्पीति 1 12
मंडी 168 158
शिमला 109 106
सिरमौर 49 76
सोलन 56 40
ऊना 97 73
कुल 820 870
Must Read:- क्या Captain करेंगे Punjab politics में बड़ा धमाका
Connect With Us:– Twitter facebook