हिमचाल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश लगातार जारी है। आईएमडी ने प्रदेश में 3 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में नौ कच्चे-पक्के मकान और आठ गौशालाएं गिर गई। वहीं आपको बता दें बारिश के कारण 25 सड़के, 17 टांसफार्मर और 12 पेयजल परियोजनाएं भी रुक गई। इसी के चलते सबसे ज्यादा सिरमौर में 9 और चंबा में 3 पेयजल परियोजनाएं बंद हैं।