India News (इंडिया न्यूज़),Himachal Pradesh: हिमाचल में प्रदेश सरकार 69 आदर्श अस्पताल स्थापित करने जा रही है जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श अस्पताल बनाया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने जानकारी दी और बताया कि साल के अंत तक 34 आदर्श अस्पताल स्थापित कर दिए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक अस्पताल चयनित करके उसे आदर्श अस्पताल में बदला जाएगा, हर एक आदर्श अस्पताल में विभिन्न विभागों के 6 एक्सपर्ट डॉक्टर भी नियुक्त किए जाएंगे और इसको लेकर 34 डॉक्टरों की एक मुश्त टीम आने वाले दिनों में युक्त की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने जानकारी देते हुए बताया की हर विधानसभा क्षेत्र के केंद्रीय अस्पतालों को आदर्श अस्पताल के रूप में विकासत किया जाएगा, धनीराम शांडिल ने पहले चरण में 34 डॉक्टर एक मुश्त इन अस्पतालों में भेजने को ऐतिहासिक कदम बताया है।

डॉ धनीराम शांडिल, स्वास्थ्य मंत्री

राजधानी शिमला में मरीजों के MRI न होने से दुःखी लोगों ने एक वीडियो में अपना दुख जाहिर किया ऐसे में लगातार सोशल मीडिया में वह वीडियो वायरल हो रही है जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने IGMC में MRI की नई मशीन लगाने की बात कही है, और इसको लेकर टेंडर जारी कर दिए जाने की बात कही, इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने मिसमेनेजमेंट को लेकर जांच कराने की भी बात कही है।

यह भी पढ़े-