हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के सोलंग नाला में सोमवार को भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में दो लोगों के लापता होने के बाद मंगलवार को बचाव अभियान शुरू हुआ। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और पुलिस फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर तैनात हैं। अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल जलस्तर कम हो गया है।