548 vacancies, government jobs in colleges and universities, know full details 548 वैकेंसी, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में निकली सरकारी नौकरियां, जानें पूरी जानकारी

इंडिया न्यूज

Himachal Pradesh Requirement: शिक्षा विभाग में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के अच्छी खबर है कि हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 548 पोस्ट भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

योग्यता

असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों का संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पांच फीसदी की छूट मिलेगी। इसके अलावा यूजीसी नेट या एसईटी पास होना चाहिए। नेट या सेट पास नहीं हैं तो पीएचडी होना चाहिए।

आयु सीमा

असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आयु 18 से 45 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग- 400 रुपये।
आरक्षित वर्ग- 100 रुपये।
महिला- कोई शुल्क नहीं

विषय के अनुसार वैकेंसी की डिटेल

कुल वैकेंसी – 548

गणित 35
हिंदी 41
राजनीतिक शास्त्र 47
सोशलॉजी 11
कॉमर्स 67
अर्थशास्त्र 39
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 8
संस्कृत 17
म्यूजिक 24
केमिस्ट्री 37
म्यूजिक वोकल 16
जूलॉजी 22
भूगोल 12
फिजिक्स 40
बॉटनी 24
फिजिकल एजूकेशन 7
एजूकेशन 3
अंग्रेजी 50
इतिहास 37
फिलॉसिफी 5
साइकॉलॉजी 5
टूर एंड ट्रेवल 3
कॉमर्शियल आर्ट 1
होम साइंस 1
जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन 1

Read More: Bumper recruitment for women in the hospital, know who can apply 

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube