India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 17 मई को मौसम कार्यालय ने बुधवार को राज्य भर में कुछ जगहों पर आंधी और बिजली गिरने का अनुमान जताते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। राज्य में बुधवार को तेज बारिश होने की संभावना है, जो शनिवार तक जारी रहेगी।

फसलों को हो सकता है नुकसान

मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के दौरान निचले और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की भी संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने खेतों में फसलों, फलदार वृक्षों और पौधों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताते हुए किसानों को पर्याप्त व्यवस्था करने और कीटनाशकों के छिड़काव को फिर से शुरू करने की सलाह दी है।

3.4 डिग्री तक रहा न्यूनतम तापमान

राज्य के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मंगलवार को कोई खास बदलाव नही देखा गया था। आईएमडी के अनुसार लाहौल और स्पीति जिले का केलांग रात में सबसे ठंडा इलाका रहा जहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक मार्च से 16 मई तक मानसून पूर्व मौसम के दौरान हिमाचल प्रदेश में सामान्य 214 मिलीमीटर के मुकाबले 223.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना, मौसम में आ सकती करवट