हिमाचल में लगातार बारिश जारी है, जिसके मद्देनजर रखते हुए सभी ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में स्पस्ट कहा गया है कि अगर मार्ग पर चलते हुए भारी बारिश हो जाए तो बस को किसी सुरक्षित जगह पर रोक कर लें। बसों को रूट पर ले जाने से पहले अच्छे से चेक कर लें। सड़क के कनारे कच्ची जगह पर न सवारियों को उतारें और न ऐसी जगह पर बसें पार्क करें। तेज बारिश के कारण लगभग 49 मार्ग बाधित होने की सूचना है। सभी बस्टेण्ड के इंचार्ज से सख्ती से पालन करवाने के सख्त निर्देश दिए।