हिमाचल प्रदेश में मानसून की पहली ही बारिश ने भारी तबाही मचाई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के निदेशक सुदेश मोक्टा के अनुसार 24 घंटों में प्रदेश में करीब 40 सड़कें बाधित हो गई हैं। चंबी और मंडी जिले में भारी बारिश का ज्यादा असर देखने को मिला है। अकेले चंबा जिले में पानी की 35 योजनाएं को क्षति पहुंची है। इसके अलावा प्रदेश में कई जगह बिजली के 46 खंभे टूट गए हैं। चंबा जिले में ही 38 सड़कें बंद हैं। वहीं जोगिंदर नगर में बिजली के 31 पोल टूट गए हैं। मोक्टा ने बताया कि बरसात के दिनों में नुकसान का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।