इंडिया न्यूज, हिमाचल प्रदेश Himachal will soon recruit 468 trainers: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय लोगों को सरकारी की ओर से खास तोहफा मिला है। हिमाचल में जल्द 468 प्रशिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। नियुक्ति के बाद प्रदेश के 234 आयुष वेलनेस सेंटरों में जल्द ही आउटसोर्स आधार पर प्रशिक्षक तैनात किए जाएंगे। 114 को इसी सप्ताह नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। हर सेंटर में एक पुरुष और एक महिला प्रशिक्षक तैनात किए जाएंगे। सरकार आयुर्वेद हेल्थ केंद्रों को आयुष वेलनेस सेंटरों में तबदील कर रही है।
प्रदेश में हैं 234 वेलनेस सेंटर
बता दें कि प्रदेश में वर्तमान में 234 आयुष वेलनेस सेंटर हैं। आयुष मंत्रालय की ओर से बनाए जा रहे इन सेंटरों में जनता को पंचकर्मा और क्षारसूत्र की निशुल्क सुविधा मिलेगी। वेलनेस सेंटरों में योग से लेकर पंचकर्म और हर्बल गार्डन की सुविधा भी दी जाएगी। क्षारसूत्र के माध्यम से बवासीर का उपचार भी इन वेलनेस सेंटर में किया जाएगा।
विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हो रहे लोग
योग में असाध्य रोग को भी मात देने की शक्ति है। इस बात का पता इससे चल रहा है कि आयुर्वेद के बाद अब एलौपैथी चिकित्सक भी मरीजों को योग करने की सलाह दे रहे हैं। आईजीएमसी में रोजाना कैंसर, लीवर, कब्ज, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज के मरीज इलाज के लिए आते हैं। चिकित्सक मरीजों को रोजाना 15 से 20 मिनट योग करने की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि अगर प्रतिदिन 15 से 20 दिन मिनट तक अनुलोम विलोम और सूर्य नमस्कार किया जाए तो मरीजों को कई रोगों से राहत मिल सकती है।
लोगों को बिमारियों से मुक्त करने की दी जाएगी सलाह
इन पदों पर भर्ती होने से प्रदेशभर में अभियान के तहत लोगों को बीमारियों से मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए सरकार एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।
आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत भर्ती होंगे कर्मी
जानकारी के अनुसार इन पदों पर आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत कर्मचारियों को भर्ती किया जाएगा। इनमें पुरुष और महिला दोनों शामिल होंगे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !