India News (इंडिया न्यूज),Hina Khan Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस बीमारी से उबरने के लिए वह अपना इलाज करवा रही हैं। वह अपनी पांचवीं कीमोथेरेपी करवा रही हैं, जिसके चलते वह दर्द और इसके साइड इफेक्ट से गुजर रही हैं। अब उन्होंने एक नए पोस्ट में इसका जिक्र किया है और फैन्स से राय भी मांगी है।

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

बता दें कि, हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘कीमोथेरेपी का एक और साइड इफेक्ट म्यूकोसाइटिस है। इसके लिए मैं डॉक्टर की सलाह मान रही हूं। लेकिन अगर आपमें से कोई इससे गुजरा है या इसके बारे में जानता है तो उपयोगी उपाय बताएं।’

हिना अपनी पोस्ट में फैंस से मांगा सुझाव

36 साल की हिना अपनी पोस्ट में यह भी बताती हैं कि जब आप कुछ खा नहीं पाते हैं तो यह और भी मुश्किल हो जाता है। अगर कोई उन्हें सलाह दे तो इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कैप्शन में यह भी लिखा है, ‘कृपया सुझाव दें। दुआ।’

पोस्ट पर फैन्स खूब आया कमेंट

हिना की पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं। हर कोई अपने अनुभव से उन्हें उपाय बता रहा है। एक ने लिखा, ‘नरम खाना और प्रोटीन युक्त खाना खाओ।’ कुछ लोगों ने माउथवॉश का इस्तेमाल करने की बात कही। हर कोई उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहा है।

IC814 में दो आतंकवादियों के नाम बदलकर हिन्दू कर दिए, मचा बवाल, जानें बॉलीवुड में कब-कब हुई ऐसी ‘शरारत’