India News (इंडिया न्यूज़), Hina Khan Ganesh Chaturthy Video: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली हिना खान इस समय स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हिना कीमोथैरिपी के 5 सेशन से गुजर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि कीमो के बाद किस तरह से एक्ट्रेस के जीवन में परेशानियां बढ़ रही हैं। हिना खान मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं और भगवान में उनकी काफी आस्था है। वह पोस्ट के साथ इसकी झलकियां शेयर करती रही हैं। हाल ही में गणेश चतुर्थी के मौके पर एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गणपति के दरबार में हाथ जोड़कर प्रार्थना करती नजर आ रही हैं।
बता दें की हिना खान का यह वीडियो साल 2023 का है। वायरल वीडियो के फैक्ट तक पहुंचने पर पता चला कि यह वीडियो पिछले साल का है। इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स सोच रहे हैं कि यह वीडियो हाल ही का है। पिछले साल वह ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ लालबाग के राजा के दरबार में पहुंची थीं, जहां उन्होंने गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया था। इस दौरान उन्होंने सफेद साड़ी पहनी थी।
गणपति के दर्शन करने के बाद हिना खान कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गईं। यूजर्स उनके वीडियो पर धर्म का हवाला देकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘ये लोग सिर्फ धर्म का मजाक उड़ाते हैं। कुछ दिन पहले वो उमराह करने गई थीं और अब…’ दुसरे ने लिखा- क्या वो हिंदू हैं? तीसरे यूजर ने लिखा- ‘नमाज पढ़ें, अपने लिए दुआ करें…इससे आप ठीक नहीं होंगे।’ किसी ने लिखा- ‘ये एक्टर्स पैसों के लिए धर्म बदलते रहते हैं। रमजान में उमराह करेंगे और वापस आने के बाद इबादत करेंगे। एक और ने लिखा- ‘उमरा करने के बाद ये लोग ये सब क्यों करते हैं।’ ‘सब कुछ दुख देता है, लेकिन मुस्कुराहट नहीं खोनी चाहिए’
बुखार लाने के लिए ये ट्रिक अपनाते थे Amitabh Bachchan, टीवी पर खोली पोल, बोलें-‘मैं छल करता था…’
हिना खान इन दिनों पर्दे से दूर हैं। इन दिनों वह कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इतनी मुश्किलों का सामना करने के बावजूद वो फैन्स को खूब मोटिवेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने इस बीच एक पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में एक मैसेज भी दिया है। हिना ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वो मुस्कुराते हुए फोटोज क्लिक करवा रही हैं। फोटोज शेयर करते हुए हिना ने लिखा, ‘सब कुछ दुख देता है, लेकिन मुस्कुराहट नहीं खोनी चाहिए… है न? मैं इतनी सारी परेशानियों, दर्द के बिना ठीक से खाना भी नहीं खा पा रही हूं। लेकिन ये कोई नेगेटिव होने की वजह नहीं है। मैंने मुस्कुराकर खुद को मोटिवेट करने का फैसला किया है। मैंने खुद से कहा है कि ये खत्म होगा और हम इस मुश्किल से निकलेंगे।
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…