India News(इंडिया न्यूज), Hina Khan Diagnosed With Stage 3 Cancer: छोटे पर्दे से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जूझ रही हैं। वो लगातार सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट शेयर कर रही हैं। हाल ही में उनकी पहली कीमोथैरेपी का वीडियो भी सामने आया था। हिना खान कैंसर से एक फाइटर की तरह जंग लड़ रही हैं लेकिन बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि वो इससे पहले भी एक गंभीर बीमारी को हरा चुकी हैं। एक वक्त पर हिना खान को कुछ ऐसी बीमारी हो गई थी, जिसकी वजह से उनके मुंह से खून आता था। आगे जानें क्या थी ये बीमारी और हिना खान ने इसे कैसे दी मात।
हिना खान (Hina Khan) ने कुछ महीनों पहले अपनी एक रेयर बीमारी के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें एक बीमारी है जो रमजान के महीने में और भी बदतर हो गई थी। इस बीमारी में उन्हें पेट में बहुत दर्द उठता था और मुंह से खून तक आ जाता था। हालत बिगड़ने पर जब जांच कराई तब उन्हें पता चला कि असल में वो उन्हें गैस्ट्रोसोफेजियल रिफ्लक्स बीमारी (जीईआरडी) (GERD Acid Reflux Disease) है। ये पाचन से जुड़ी बीमारी है, जिसमें पेट का एसिड बार-बार ग्रासनली में चला जाता है और तरह-तरह की परेशानियां पैदा करता है।
ये बुरा वक्त भी…., Hina Khan ने ब्रेस्ट कैंसर की खबर देने के बाद शेयर किया पहला पोस्ट
इस बीमारी के कुछ महीनों बाद ही हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट किया गया। अब एक्ट्रेस कीमोथैरेपी सेशन से गुजर रही हैं। इस मुश्किल वक्त में भी हिना खान ने अपनी पॉजिटिविटी नहीं खोई है और वो मुस्कुराते हुए अपनी हेल्थ अपडेट शेयर कर रही हैं। हिना को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज का भी सपोर्ट मिल रहा है। सभी उनकी पॉजिटिविटी की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
Hina Khan: कॉलेज में ऐसा क्या हुआ जो बदल गई हिना खान की जिंदगी, रिश्तेदारों ने तोड़ दिया था नाता
South Korea:दक्षिण कोरिया ने अपनी कड़ी सुरक्षा वाली सीमा के पास 76 ट्रैकिंग डिवाइस लगाए…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में ड्यूटी…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi News: दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित फ्लाईओवर के बीचों-बीच बिजली…
India News (इंडिया न्यूज),Google Search:'Google से पूछ भाई...', कोई भी जानकारी चाहिए हमें तुरंत गूगल…
India News (इंडिया न्यूज),Sambhal Radha Krishna Mandir: उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों…
India News (इंडिया न्यूज) Deoli-uniyara slapping incident: देशभर में चर्चित हुए टोंक जिले के देवली-उनियारा…