इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bombay Times Fashion Week: टेलीविजन के सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से हिना खान ने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक (Bombay Times Fashion Week) के तीसरे दिन अपने लुक से सबको चौंका दिया। मुंबई के सेंट रेजिस होटल में चल रहे फैशन वीक के आखिरी दिन एक्ट्रेस शो स्टॉपर बनीं। अपनी ग्लैमरस अदाओं से हिना ने शो की रौनक बढ़ा दी।
हिना ने अमित गडा (Amit Gada) द्वारा लेबल आरी (Aari) के लिए रैंप वाक किया। बता दें कि हिना ने ड्यूल टोन्ड लहंगा पहना हुआ था जिसमें खूबसूरत कढ़ाई की गई थी। उसने हेलो जैसी हेयर एक्सेसरी पहनी थी और लगभग एक डिज्नी राजकुमारी की तरह लग रही थी।
Supernatural Thriller फिल्म में नजर आएंगे Rana Daggubati
Connect With Us : Twitter Facebook