इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बी टाउन एक्टर आशीष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हिंदुत्व चैप्टर वन: मैं हिंदू हूं  को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और अब वो पर्दे पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं अब फिल्म से ‘हिंदुत्व’ का मोशन पोस्टर आउट हो गया है जिसने सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया। इस पोस्टर को देखकर लग रहा है कि ये फिल्म पर्दे पर धमाल मचाएगी।

आशीष शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया पोस्टर

Hindutva Chapter One

फिल्म के पोस्टर को आशीष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर में आप देख सकते हैं कि, आशीष रेड कलर की धोती में नजर आ रहे हैं और उन्होंने हाथ में शंख ले रखा है। इसी के साथ स्टार्स का चेहरा भी दिखाया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है। मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘अज्ञानता से ज्ञान की यात्रा, अंधकार से प्रकाश की और चलना है हिंदुत्व।’

‘हिंदुत्व’ को करण राजदान ने डायरेक्ट किया है

आपको बता दें कि इस फिल्म में सोनारिका भदोरिया एक अहल रोल निभाती हुई नजर आएंगी लेकिन इसमें उनकी झलक नहीं दिखाई गई है। फिल्म हिंदुत्व को करण राजदान ने डायरेक्ट किया है साथ ही लिखा भी है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में हुई है। कुछ समय पहले हिंदुत्व की पहली स्क्रीनिंग जुहू में रखी गई थी। वहीं फिल्म का उद्देश्य हिंदुत्व के अनुसार सारी दुनिया एक परिवार है। फिल्म में आशीष और सोनारिका के साथ-साथ अंकित राज, भजन सम्राट, दीपिका चिखलिया, गोविंद नामदेव, मोहम्मद रेजा, अगस्त आनंद और सतीश शर्मा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवी ‘आशिकी 3’ का ऐलान, एक्टर ने शेयर किया वीडियो

ये भी पढ़े : ‘पोन्नियिन सेलवन’ से प्रकाश राज, रहमान, शोभिता धूलिपाला का फर्स्ट लुक रिलीज, इस दिन फिल्म होगी रिलीज

ये भी पढ़े : चुप : रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट का दमदार ट्रेलर रिलीज, सीरियल किलर की सस्पेंसफुल कहानी है यह

ये भी पढ़े : ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ में अब हुई दीपिका पादुकोण की एंट्री, सौरभ गांगुली ने खोला ये राज

ये भी पढ़े : तमन्ना भाटिया स्टारर ‘बबली बाउंसर’ का ट्रेलर आउट, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube|