इंडिया न्यूज
Hollywood movie Fast and Furious: हॉलीवुड की फेमस फ्रेंचाइजी ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ (Fast & Furious) के दिवंगत एक्टर पॉल वॉकर (Paul Walker) को दुनिया छोड़े लंबा समय बीत गया है। पॉल का परिवार तो उन्हें मिस करता ही है, साथ ही उनके को-स्टार्स, दोस्त और फैंस भी उनकी यादों को सीने से लगाए हुए हैं। 22 अक्टूबर को पॉल वॉकर की बेटी Meadow Walker ने अपने मंगेतर Louis Thornton-Allan संग शादी की।
Meadow Walker की शादी में परिवार संग करीबी लोग शामिल हुए थे। इस वेडिंग सेरेमनी में पॉल वॉकर के दोस्त और को-स्टार विन डीजल (Vin Diesel) ने Meadow Walker के पिता की भूमिका निभाई और उन्हें दूल्हे के पास वॉक कराते हुए लेकर गए। क्रिश्चियन रीति-रिवाज के अनुसार, शादी के दिन दुल्हन का पिता उसे वॉक कराते हुए लेकर जाता है और उसका हाथ दूल्हे के हाथ में देता है।
Meadow Walker ने अपनी शादी की एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो को शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हमारी शादी हो गई है।’ इसके अलावा Meadow ने विन डीजल संग वॉक की तस्वीर और शादी के बाद पति लुइस संग एक तस्वीर शेयर की है। विन और Meadow Walker को साथ देख फैंस इमोशनल हो रहे है। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
विन डीजल, 23 साल की Meadow Walker के गॉड फादर हैं। पॉल और विन की दोस्ती बहुत गहरी थी। दोनों फिल्मी पर्दे के साथ-साथ असल जिंदगी में भी एक दूसरे को परिवार का हिस्सा मानते थे। 2013 में पॉल वॉकर का कार एक्सिडेंट में निधन हो जाने के बाद उनके परिवार पर तो इसका बुरा असर हुआ ही था। साथ ही विन डीजल भी टूट गए थे। पॉल के जाने के बाद भी विन डीजल उनके परिवार से जुड़े हुए हैं। वह पॉल के बच्चों संग अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।
Read More: OMG 2 से Akshay kumar ने भगवान शिव के अवतार में शेयर किया पोस्टर
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…