Home Can Be Made Attractive Even With Less Money : जरूरी नहीं है कि हर बार दिवाली के अवसर पर घर को सजाने के लिए बहुत सारे पैसों की जरूरत पड़ती है कम पैसों से भी हम अपने घर को बहुत अच्छी तरीके से सजा सकते हैं। घर को आकर्षक बनाने के लिए घर का पुराना सामान हम यूज कर सकते हैं।
जैसे कि पुराने पीतल के बरतनों को पालिश करके सजाने के काम में ला सकते हैं। उसके ऊपर स्टोन लगाकर उसे और भी आकर्षक बना सकते हैं। पुराने अच्छे कपड़ों का भी यूज कर सकते हैं। ऐसे ही और भी तरीके हैं जिन्हें अपनाने से घर की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।
बडेÞ रूम का सामान टेबल या साइड टेबल, चेयर, स्टूल और एक्सेसरीज में लैंप, पेंटिंग, वॉल मिरर या डेकोरेशन के सामान आदि को लिविंग रूम में लगा सकती हैं और लिविंग रूम का कुछ सामान बेडरूम में सजा सकती हैं। इससे लिविंग रूम और बेडरूम दोनों में बदलाव महसूस होगा।
घर की दीवारों को खूबसूरत रंग से पेंट करें, फिर उस दिवार पर आप फैमली फोटो, फूलों का गुलदस्ता, कोई भी अच्छी से पेंटिंग भी आदि बना सकती हैं। घर के परदे बदल दें। दरवाजों के पुराने रंग बदल कर नए रंग पेंट करें। और अगर आप आईना लगाएं तो ध्यान रखे की उसमें किसी वास्तुकला का दर्पण दिखाई दे। इससे यह और भी आकर्षक लगेगा।
सारा सामान एक ही कमरे में ना सजाएं। जितना हो सके साधारण रखें। आप एक अलमारी या बुक केस रख सकते हैं जिससे कमरा अव्यवस्थित नहीं लगेगा।
कालीन यह किसी भी कमरे की खूबसूरती को बढ़ा देगी। इसे किसी कोने में भिचाये इससे उस कोने की खूबसूरती भी बढ़ेगी, और आपके घर की भी। लैंप एक ऐसी चीज है जो आपके कमरे की हालत बयान कर देते हैं। इसलिए पुराने और खराब हो चुके लैंप को बदल कर नए लैंप लगाये।
यह हमेशां ही लोगों को बेहद पसंद हैं। अगर आपके पास कोई कैंडल होल्डर है तो उसे जरूर अपने कमरे की खूबसूरती को बढ़ने के लिए लगाये। घर में मूर्तियां लगाएं इससे आपका घर और भी खूबसूरत लगेगा। यह हमेशा ही लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है।
कुछ दिलचस्प और अच्छी किताबें अपने कमरे में सजाएं, जो आपके कमरे के रंग से मैच करे। याद रहे कि किताबें काफी तादाद में हों जिसे कमरा में खलीपन ना लगे। आप मिट्टी के बर्तन भी अपने घर में सजा सकते हैं। आज तो बर्तनों में भी कई सारी डिजाइन आते हैं जो आपके घर के रंगों से मैच कर सकते हैं।
Home Can Be Made Attractive Even With Less Money
Read More: Rahul Gandhi Statement दलितों और कमजोर लोगों को दबाया जा रहा : राहुल गांधी
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के इंदौर में रोडो को भिखारी मुक्त बनाने के…
India News (इंडिया न्यूज),Drugs Smuggling Case: दिल्ली में नए साल के जश्न की तैयारी काफी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है।…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिये हैं। आपको बता…
India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur News: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में नाबालिग से हैवानियत…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक तरफ…