शहनाज़ हुसैन
चेहरे पर झाइयों का हो जाना एक सामान्य समस्या है। झाइयों की समस्या त्वचा में मेलेनिन के ज्यादा मात्रा में निकलने के कारण होती है। हालांकि यह समस्या हानिकारक नहीं होती लेकिन इससे चेहरे की सुन्दरता पर मानो ग्रहण सा लग जाता है क्योंकि यह चेहरे की रंगत छीन लेती हैं तथा त्वचा पर काले धब्बों के रूप में दिखाई देते हैं। वर्तमान समय में प्रदूषण , संक्रमण,हार्मोन में बदलाव तथा गर्भावस्था के बाद त्वचा की उचित देखभाल न करने की वजह से झाइयों की समस्या उत्पन्न होती है।
अगर आप भी चेहरे की झाइयों से परेशान हैं और इससे बचने के उपायों की खोज कर रही हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है
चेहरे के काले दाग दूर करने के लिए चेहरे पर शहद और नींबू का पैक लगाएं। इसे लगाने के लिए एक चम्मच शहद लें और उसमें दो चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को साफ ताजे पानी से धो लें आपको स्किन पिगमेंटेशन से राहत मिलेगी।
स्किन पिगमेंटेशन से निजात पाने के लिए बादाम और दही का पैक बेहद असरदार है। इसे बनाने के लिए आप 2.–4 बादाम को पीस लें और उसमें एक चम्मच दही को मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो डालें । आपको चेहरे के डार्क स्पॉट से निजात मिलेगी साथ ही स्किन में निखार भी आएगा।
स्किन पिगमेंटेशन से निजात पाने के लिए गुलाब जल में कुछ बूंदे नींबू के रस की डालें और उसे चेहरे के काले धब्बों पर तब तक लगाएं जब वो सूख जाएं। सूखने पर पानी से चेहरा वॉश करें आपको स्किन के डार्क स्पॉट से निजात मिलेगी।
एक चम्मच बेसन में थोड़ी सी दही मिलाएं साथ ही उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें आपको स्किन पिगमेंटेशन से निजात मिलेगी।
स्किन पिगमेंटेशन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप चावल का आटा लें और उसमें थोड़ी सी दही मिलाएं और चेहरे के डार्क स्पॉट पर स्क्रब की तरह लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें आपको स्किन पिगमेंटेशन से छुटकारा मिलेगा।
खीरा आपकी त्वचा की नमी को बरकरार रखता है। एक खीरे के रस में एक चम्मच शहद और निम्बू का रस मिलाकर बने मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ताजे ठंडे पानी से धो डालें।इससे आपकी त्वचा की रंगत में निखार आएगा।
Home Remedies For Skin Pigmentation
Read Also : लंबे, घने और मजबूत बालों के लिए लगाएं कैक्टस (Cactus) का तेल
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली…
India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना…
India News (इंडिया न्यूज),CG Korba News: छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जोन…
India News (इंडिया न्यूज), Sushila Meena Viral Cricketer: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय कुवैत यात्रा समाप्त हो गई…
Cashews Benefits: आज के समय में लोगों की बदलती लाइफस्टाइल का असर उनके हेल्थ पर…