Home Remedies For Skin Pigmentation

शहनाज़ हुसैन

sahanaz husain

चेहरे पर झाइयों का हो जाना एक सामान्य समस्या है। झाइयों की समस्या त्वचा में मेलेनिन के ज्यादा मात्रा में निकलने के कारण होती है। हालांकि यह समस्या हानिकारक नहीं होती लेकिन इससे चेहरे की सुन्दरता पर मानो ग्रहण सा लग जाता है क्योंकि यह चेहरे की रंगत छीन लेती हैं तथा त्वचा पर काले धब्बों के रूप में दिखाई देते हैं। वर्तमान समय में प्रदूषण , संक्रमण,हार्मोन में बदलाव तथा गर्भावस्था के बाद त्वचा की उचित देखभाल न करने की वजह से झाइयों की समस्या उत्पन्न होती है।
अगर आप भी चेहरे की झाइयों से परेशान हैं और इससे बचने के उपायों की खोज कर रही हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है

शहद और नींबू का रस लगाएं Home Remedies For Skin Pigmentation

चेहरे के काले दाग दूर करने के लिए चेहरे पर शहद और नींबू का पैक लगाएं। इसे लगाने के लिए एक चम्मच शहद लें और उसमें दो चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को साफ ताजे पानी से धो लें आपको स्किन पिगमेंटेशन से राहत मिलेगी।

बादाम और दही का पैक Home Remedies For Skin Pigmentation

स्किन पिगमेंटेशन से निजात पाने के लिए बादाम और दही का पैक बेहद असरदार है। इसे बनाने के लिए आप 2.–4 बादाम को पीस लें और उसमें एक चम्मच दही को मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो डालें । आपको चेहरे के डार्क स्पॉट से निजात मिलेगी साथ ही स्किन में निखार भी आएगा।

गुलाब जल और नींबू का रस लगाएं Home Remedies For Skin Pigmentation

स्किन पिगमेंटेशन से निजात पाने के लिए गुलाब जल में कुछ बूंदे नींबू के रस की डालें और उसे चेहरे के काले धब्बों पर तब तक लगाएं जब वो सूख जाएं। सूखने पर पानी से चेहरा वॉश करें आपको स्किन के डार्क स्पॉट से निजात मिलेगी।

बेसन और दही को लगाएं Home Remedies For Skin Pigmentation

एक चम्मच बेसन में थोड़ी सी दही मिलाएं साथ ही उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें आपको स्किन पिगमेंटेशन से निजात मिलेगी।

चावल का आटा और दही को लगाएं Home Remedies For Skin Pigmentation

स्किन पिगमेंटेशन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप चावल का आटा लें और उसमें थोड़ी सी दही मिलाएं और चेहरे के डार्क स्पॉट पर स्क्रब की तरह लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें आपको स्किन पिगमेंटेशन से छुटकारा मिलेगा।
खीरा आपकी त्वचा की नमी को बरकरार रखता है। एक खीरे के रस में एक चम्मच शहद और निम्बू का रस मिलाकर बने मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ताजे ठंडे पानी से धो डालें।इससे आपकी त्वचा की रंगत में निखार आएगा।

Home Remedies For Skin Pigmentation

Read Also : लंबे, घने और मजबूत बालों के लिए लगाएं कैक्टस (Cactus) का तेल

Connect With Us : Twitter | Facebook