नेचुरोपैथ कौशल
Home Remedies For TB टी.बी. यानि क्षय रोग एक संक्रामक रोग है, जो कीटाणु के कारण होता है।
तीन सप्ताह से ज्यादा खांसी
बुखार विशेष तौर से शाम को बढने वाला बुखार
छाती में दर्द
वजन का घटना
भूख में कमी
बलगम के साथ खून आना
यह कीटाणुओं का नाश करती है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं साथ ही यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।
इसे कच्चा या पका कर खाना चाहिये।
इसे खाने का एक तरीका है कि 10 लहुसन की कलियों को एक कप दूध में उबाल लें।
फिर उबली हुई कलियों को चबा कर खा लें और ऊपर से दूध पी लें।
ऐसा कुछ दिनों के लिये करें।
पानी ना पियें नहीं तो यह असर नहीं करेगी।
केले में अच्छी मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है जिससे टीबी के रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। यह कफ और बुखार को दूर भगाता है।
रोगी को 1 गिलास कच्चे केले का जूरोजाना पीना चाहिये।
काली मिर्च फेफड़े की सफाई करती है और टीबी की वजह से होने वाले दर्द को दूर करती है।
10 काली मिर्च के दाने को घी के साथ फ्राई कर लें।
फिर उसमें एक चुटकी हींग पावडर डाल कर मिक्स कर के ठंडा कर लें।
मिश्रण को 3 भाग में बांटें और एक डोस को हर एक घंटे में चबाएं।
यह शरीर को कई तरह के पोषण पहुंचा कर उसे मजबूती प्रदान करता है। इसका जूस निकाल कर उसमें एक चम्मच शहद मिला कर रोजाना खाली पेट पीन से यह बीमारी दूर होती है।
एक गिलास ताजे संतरे के रस में एक चुटकी नमक और एक चम्मच शहद मिक्स कर के पियें। इसे दिन में दो बार पियें।
(Home Remedies For TB)
Read Also: Home Remedies For Breathlessness सांस फूलने के लिए प्रभावी घरेलू उपचार
Read Also: Symptoms Of High Blood Pressure हाई ब्लड प्रेशर, एक बहुत बड़ी समस्या
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिये हैं। आपको बता…
India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur News: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में नाबालिग से हैवानियत…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक तरफ…
India News (इंडिया न्यूज),Celebrate New Year In Patna: नए साल 2025 का आगाज होने वाला…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: पूरी दुनिया अब डिजिटलाइजेशन पर निर्भर हो चुकी है। आपको…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के पूर्व CM और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को…