Home Remedies To Remove Janeu भैंसिया दाद या जनेऊ को अंग्रेजी में हर्पीस जोस्टर (Herpes zoster) कहा जाता है। यह बीमारी बहुत ही खतरनाक होती है। यह रोग हर्पीस नाम के वायरस की वजह से होता है। यह ऐसा वायरस होता है जो त्वचा पर दर्दयुक्त घाव उत्पन्न करता है। चालीस साल की उम्र के बाद इस रोग के होने की संभावना अधिक हो जाती है। इस (Herpes zoster) रोग में चेहरे व त्वचा पर पानी के भरे हुए छोटे छोटे दाने निकलने लगते हैं जिससे इंसान के शरीर के एक ही हिस्से में काफी सारे दाने निकल जाते हैं। हर्पीस की बीमारी में पथरी की तरह दर्द होता है।
(1). जेनिटल हर्पीस और
(2). ओरल हर्पीस।
● यह रोग ज्यादातर उन लोगों को होता है, जिन्हें चिकन पाॅक्स हुआ हो
हर्पीस (Herpes zoster) रोग दो से तीन हफ्तों में ठीक हो जाता है लेकिन कई बार यह लौटकर भी आ जाता है।
● खुरचें नहीं।
● घाव या फफोले को ढीली, ना चिपकने वाली, जीवाणुरहित पट्टियों से बांधें।
● खुजली वाले क्षेत्रों पर ठंडी, गीली पट्टियाँ या बर्फ के पेक्स लगाएँ, या कुनकुने पानी में डुबोकर रखें।
● गर्मी या अधिक तापमान से दूर रहें, ये खुजली को बढ़ाता है।
ढीले कपड़े पहनें।
● इससे उत्तेजित त्वचा पर कपड़ों की रगड़ नहीं लगती है।
एसेंशियल ऑइल
सिंगगल्स रोग का घरेलू इलाज
● त्वचा पर होने वाले ददोड़े में पानी भरा होता है जो खुजली और जलन के साथ तकलीफ दायक होता है।
● इसके घरेलू उपचार के रूप में एसेंशियल ऑइल एक और उपाय है जो जलन और खुजली के अहसास को कम करता है।
● हर्पीस (Herpes zoster) के ठंडे छालों में टी बैग की मदद से राहत पाई जा सकती है।
● टी बैग को फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें और इसे प्रभावित हिस्से पर लगा के आराम प्राप्त करें।
● इसके अलावा गर्म टी बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Natural pain relievers
कैपसाईसिन (capsaicin)
ये काली मिर्च का अंश होता है तथा प्राकृतिक दर्द निवारक भी है, जिसका प्रयोग लोग वर्षों से करते आ रहे हैं।
कुछ क्रीम में काली मिर्च का निचोड़ होता है जो दाद के दर्द से राहत दिलाता है।
● ऐसे क्रीम इस्तेमाल करने से डॉक्टर की सलाह लें और ऐसे क्रीम दिन में जितनी बार कहा जाए उतनी बार ही इस्तेमाल करें।
● बेकिंग सोडे को आप पानी में मिलाकर इसे रूई में डुबोकर हर्पिस (Herpes zoster) वाली जगह पर लगाएं।
● बेकिंग सोडा कीटाणुओं काे खत्म करता है और हर्पिस की वजह से होने वाली खुजली और दर्द से भी आराम देता है।
● हर्पीस वायरस को रोकने की एक कारगर और बेहतरीन औषधि है लेमन का बाम।
● लेमन बाम को हर्पीस वाली जगह पर लगा के आप इस रोग से आराम पा सकते हो।
● एक प्राकृतिक और घरेलू नुस्खे के तौर पर जाना जाता है एलोवीरा को।
● हर्पीस (Herpes zoster) की बीमारी में भी एलोवीरा जेल बहुत ही बेहतर तरीके से काम करती है।
● जब आप नियमित रूप से एलोवीरा के पेस्ट को हर्पीस (Herpes zoster) से प्रभावित जगह पर लगते हो तब इससे आपकी यह बीमारी जल्दी ठीक होती है क्योंकि एलेवेरा में कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो शारीरिक बीमारियों को ठीक करने में सहायक होते हैं।
● मुलैठी की जड़ से बना चूर्ण हर्पीस की बीमारी को ठीक कर सकता है।
● मुलैठी की जड़ में कई तरह के एंटीआॅक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं जो हर्पीस की बीमारी में बहुत ही सहायक सिद्ध होती है।
लेने योग्य आहार
● लायसीन से समृद्ध आहार जैसे सब्जियाँ, दालें, मछली, टर्की, और चिकन लें।
● आहार में ब्रसल्स स्प्राउट्स, पत्तागोभी, फूलगोभी आदि लें, इनमें एक सक्रिय तत्व होता है, जिसे इन्डोल-3-कार्बिनोल कहते हैं, जो हर्पीस वायरस की प्रतिकृति बनने से रोकने में उपयोगी पाया गया है।
इनसे परहेज करें
● अर्जिनिन से समृद्ध आहार ना लें, खासकर मूंगफली, चॉकलेट्स और बादाम आदि, ये हर्पीस के बार-बार और अधिक जल्दी-जल्दी होने से जुड़े पाए गए हैं।
● रिफाइंड शक्कर और एसपारटेम का सेवन कम करें।
योग और व्यायाम
● एरोबिक व्यायाम जैसे तैरना, साइकिल चलाना, पैदल चलना सहायक होता है।
(Home Remedies To Remove Janeu)
Read Also: Home Remedies For Breathlessness सांस फूलने के लिए प्रभावी घरेलू उपचार
Read Also: Symptoms Of High Blood Pressure हाई ब्लड प्रेशर, एक बहुत बड़ी समस्या
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan By-election Results 2024: राजस्थान में 23 नवंबर को हो रहे उपचुनाव…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है।…
Navjot Singh Siddhu Wife Cancer: पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने…
Rahu Prabal: राहु ग्रह का प्रभाव सही दिशा में ले जाने के लिए उसकी पूजा…
India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Vidhan Sabha Election Result : महाराष्ट्र में आज फैसले का…
India News (इंडिया न्यूज), Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ प्रखंड के गुलनी…