India News (इंडिया न्यूज़), Herbal Shampoo, दिल्ली: आजकल पॉल्यूशन और Stress की वजह से हेयर फॉल एक आम समस्या बन गयी है। हर कोई टूटते कमजोर बालों से परेशान है हाँलाकि इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह तरह के तरीके अपनाते हैं, लेकिन कई बार वो तरीके भी हम पर ही भारी पङते हैं यानि उनसे कोई फायदा तो नहीं होता बल्कि उनका साइड इफेक्ट हो जाता है।

इसलिए आज हम आपको एक ऐसे होममेड हर्बल शैंपू के बारे में बताने वाले हैं। जिससे आपके बाल नेचुरली हेल्दी, Strong और शाइनी बनेंगे और साथ ही इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। 5 मिनट में बनकर तैयार होने वाला ये शैंपू आपके बालों को अंदुरूनी मजबूती देगा। साथ ही यह आपके बालों की चमक को भी दोगुना करता है। चलिए आपको इसे बनाने का तरीका भी बता देते हैं। ताकि आप घर बैठे ही अपने कमजोर बालों का इलाज कर सकें।

होममेड हर्बल शैंपू

होममेड हर्बल शैंपू बनाने के लिए आपको चाहिए होगा। एलोवेरा जैल, करी पत्ता, एक चम्मच चीनी और कोई भी शैंपू जिसे आप इस्तेमाल करते हों। इसे बनाने के लिए आप करी पत्ता, नींबू का रस, एक टेबलस्पून चीनी, ताजा एलोवेरा जेल और इसके बाद आप जो शैंपू यूज करती हैं उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर मिक्सर ग्राइंडर में चलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए। अब आप इस तैयार शैंपू से अपने बाल धो सकते हैं। एक वॉश में आपके बाल सिल्की और शाइनी नजर आने लगेंगे।

क्या है क्वालिटी

अब आप इसमें यूज हुई चीजों की क्वालिटी के बारे में भी जान लें करी पत्ते में विटामिन सी, एंटीऑक्सी डेंट, विटामिन बी और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो आसानी से बालों के सेल्युसलर रीजेनरेशन में मदद करता है जिससे स्कैल्पि का ब्लतड सर्कुलेशन बेहतर होता है। वहीं नींबू में पाया जाने वाला विटामिन सी बालों की चमक बढाने का काम करता है। इसमें यूज की गई चीनी बालों को मॉइश्चराइज करती है। इससे बालों में नमी बरकरार रहती है और बाल रूखे नहीं होते।

 

ये भी पढे़: विक्की कौशल ने कैटरीना के एक और राज से उठाया पर्दा, बताया क्या है सुबह उठने का रूटीन