Categories: Live Update

शहद त्वचा के लिए वरदान

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली

एक्ने की समस्या

एक्ने यानि मुँहासे होने पर शहद का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। मुहाँसे होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे चेहरे पर बैक्टीरियल ग्रोथ या ज्यादा पसीना, हार्मोनल बदलाव, दवाइयां और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स। आयुर्वेद के मुताबिक शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो बैक्टीरिया से लड़ कर मुहाँसों की समस्या को खत्म करता है। इसके अलावा शहद में एंटी एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं जिससे मुँहासों से होने वाली सूजन को कम करने में मदद मिलती है। इसके लिए कच्चे शहद को मुहाँसों पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें। बाद में हल्के गरम पानी से चेहरा धो लें।

त्वचा को मॉइस्चराइज

शहद त्वचा को साफ करने के साथ-साथ उसे मॉइस्चराइज भी करता है। यह हुमेक्टैंट और एमोलिएंट की तरह काम करता है जिससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है और उसे आराम पहुँचता है। इसके लिए कच्चे शहद को पूरे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में गर्म पानी से मुँह धो लें।

ओपन पोर्स के लिए

कच्चे शहद के इस्तेमाल से त्वचा के ओपन पोर्स (खुले छिद्र) की समस्या में फायदा होता है। इसमें मौजूद एंजाइम्स त्वचा को साफ करते है और खुले छिद्र की समस्या दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए एक चम्मच कच्चे शहद को दो चम्मच नारियल तेल के साथ अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे साफ त्वचा पर लगाएं और लगभग पाँच मिनट तक मालिश करें। इसके बाद गुनगुने पानी से मुंह धो लें। शहद का इस्तेमाल फेशियल स्क्रब के तौर पर भी किया जा सकता है। इसके लिए 2 चम्मच शहद में 1 चम्मच चीनी और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और साफ पानी से मुँह धो लें। ऐसा करने से त्वचा पर जमी डेड स्किन सेल्?स हट जाएगी और चेहरा फ्रेश नजर आएगा।

दाग-धब्बे हटाने में असरदार

शहद में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण चेहरे से दाग-धब्बे और पिंपल्स के मार्क्स हटाने में मदद करते है। इसके अलावा शहद में कई एंटी-आक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो त्वचा की मरम्मत करते हैं और उसे जवां रखते हैं। इसके लिए एक चम्मच कच्चे शहद में एक चम्मच आलिव आयल (जैतून का तेल) मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। अपनी उँगलियों की मदद से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगभग 2 मिनट तक मसाज करें। बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

ग्लोइंग त्वचा

चेहरे पर शहद के इस्तेमाल से त्वचा को नमी मिलती है और साथ ही नेचुरल ग्लो भी आता है। इसके लिए शहद को कच्चे दूध में मिलाकर रूई की सहायता से पूरे चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे को जरूरी पोषण मिलेगा और नेचुरल निखार नजर आएगा।

झुर्रियों से छुटकारा

शहद में मौजूद एंटी-आॅक्सीडेंट्स चेहरे को साफ करने के साथ-साथ त्वचा की उम्र कम करने में भी मदद करते हैं। शहद को दूध या दही में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से मुँह धो लें। इससे झुर्रियों और फाइन लाइन्स कम होंगी और त्वचा जवां और निखरी हुई दिखेगी।

Sunita

Recent Posts

अफगानिस्तान की इस चीज से मिलती है 100 घोड़े जितनी ताकत, 350 रुपये की कीमत की चीज भारत में है 800 रुपये

अफगानिस्तान की इस चीज से मिलती है 100 घोड़े जितनी ताकत, 350 रुपये की कीमत…

46 minutes ago

Barmer News: राजस्थान में फिर बड़ी लापरवाही, अब150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें

India News RJ(इंडिया न्यूज)Barmer News: रागेश्वरी थाना क्षेत्र के अर्जुन की ढाणी (छोटू) में बुधवार…

46 minutes ago

खबरदार! घाटी में जारी बर्फबारी के बीच घुस सकते हैं 120 पाकिस्तानी आतंकी? खुफिया जानकारी के बाद हाई अलर्ट पर हैं देश की तीनों सेनाएं

Fear Of Terrorist Attack: पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित आतंकी भारत में घुसपैठ की तैयारी…

51 minutes ago