(इंडिया न्यूज़): अपने गानों से धूम मचाने वाले यो यो हनी सिंह ने जब से म्यूजिक इंडस्ट्री में वापसी की है, उनके गानों में पहले जैसी बात नहीं रही। वापसी के बाद आये, उनके गानों दम नहीं रहा जो पहले होता था। यही नहीं अब उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हनी सिंह को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वह इन चीज़ों की वजह से विवादों में छाए रहते है। इन दिनों अपनी नई गर्लफ्रेंड टीना ठडानी के साथ खुलेआम सबके सामने नज़र आरहे है। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हनी सिंह ने अपनी 21 साल पुरानी शादी को तोड़ अपनी वाइफ को तलाक दिया था। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यूज़र्स हनी सिंह पर जमकर सवाल उठा रहे हैं।

वीडियो में हनी सिंह अपनी नई गर्लफ्रेंड टीना का हाथ पकड़े हुए तेज़ी से चल रहे है। जिसके बाद से लोग उनके केरेक्टर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। और वीडियो पर यूज़र्स कमेंट करते हुए लिखते हैं – ‘ यही वजह है जो इसकी वाइफ ने इसको छोड़ दिया था बाहर अफेयर चलाएगा तो यही होगा ‘ वहीँ दूसरे यूज़र ने कमेंट किया – ‘ इसकी वाइफ सही कर रही है तलाक इस वजह से दिया ताकि यह गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़ सके’।

टीना पेशे से एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं। और वह हाल ही में हनी सिंह और मिलिंद गाबा के गाने ‘पेरिस का ट्रिप’ में भी नज़र आई थी। वायरल हुए वीडियो में टीना Balenciaga हैंडबैग भी लिए नज़र आ रही है जिस बैग की कीमत लाखों में है। जिसपर यूज़र्स अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए हनी सिंह और टीना ठडानी को काफी बुरा भला कह रहे हैं।