India News (इंडिया न्यूज), Hotelier Rupam Sharma received ‘Pride of India’ award: हॉस्पिटेलिटी इंड्रस्ट्री में मुनाफा नहीं सेवा भाव ही जीवन में मकसद रखने के कारण, रूपम शर्मा को इंडिया न्यूज़ का प्रतिष्ठित ‘भारत की शान’ पुरस्कार मिला है। इंडिया न्यूज़ से साक्षात्कार में रूपम शर्मा ने बताया कि लोगों की संतुष्टि और लोगों के चेहरे पर मुस्कान ही उनके व्यवसाय का मूलमंत्र है और इसी संकल्प के कारण इन्होंने होटल के कारोबार में कामयाबी की दास्तान लिख पाने में सफलता पाई है।
अपने क्षेत्र में सच्ची लगन के कारण आज ये लाखों युवाओं के प्रेरणास्रोत बन गए हैं, प्रेरणास्रोत इसलिए भी कि, क्योंकि व्यवसाय को लेकर शुरू में ये काफी बुरे दौर से गुजरे, काफी कठिन संघर्ष किया लेकिन कड़े परिश्रम और ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के कारण आखिरकार उस मुकाम पर पहुंच गए जहां इनके सफल कारोबार की काफी चर्चा होने लगी।
रूपम शर्मा ने 17 अप्रैल 2014 को अपने पिता श्री बी एन शर्मा के साथ ट्रिनिटी कॉर्पोरेट सुइट्स की सह-स्थापना की। स्थापना के कुछ ही महीनों के बाद इनका व्यवसाय बढ़ना शुरू तो हो गया लेकिन अस्थिर वित्तीय स्थिति के कारण, रूपम शर्मा को शुरू में अधिकांश काम स्वयं ही करना पड़ा।
यूं समझिए कि फ्रंट डेस्क पर बैठने से लेकर, हाउसकीपिंग तक इन्होंने सारा कार्य खुद किया। इस तरह से देखें तो एक समय यानी अपने कारोबार के आरंभिक समय में, ये काफी समय तक एक व्यक्ति यानी अकेले सेना की तरह काम करते थे।
जब इन्होंने कारोबार शुरू किया तो मुनाफ़े के बारे में सोचा ही नहीं बल्कि कड़ी मेहनत और लोगों के लिए सेवा भावना पर ध्यान केंद्रित किया । रूपम शर्मा के लिए, केवल एक ही चीज मायने रखती थी और वो थी मेहमानों की सेवा, यह भावना बिजनेस के शुरुआत में भी थी और आज भी है। इनका एकमात्र प्रयास रहता है, अपने मेहमानों को किफायती कीमतों पर सर्वोत्तम सेवाएं देना।
इनके निरंतर प्रयासों के कारण, सफलता का स्वाद रूपम शर्मा को जब मिला तो भरपूर मिला। जब भी आप इनके पास जाएंगे तो सभी मेहमानों का गर्मजोशी और विनम्रता के साथ इनको स्वागत करते पाएंगे, जहां तक मेहमानों की बात है तो मेहमानों के लिए इनके पास साफ-सुथरा और सुरक्षित वातावरण हमेशा मिलता है।
रूपम शर्मा को विश्वास है कि अपने सेवा भाव को बरकरार रखते हुए, ये आने वाले दिनों में अपने बिजनेस को विस्तार देंगे और मेहमानों को अच्छे माहौल के अलावा बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। रूपम शर्मा ने फिलहाल यह भी तय किया है कि वो होटल व्यवसाय से अलग कुछ और नहीं करना चाहेंगे बल्कि इसी में रह कर लोगों की सेवा करते रहेंगे।
होटल कारोबारी रूपम शर्मा से आप मिलेंगे और इनकी कामयाबी की कहानी पर बात करेंगे तो ये सबसे पहले ईश्वर और अपने पिता श्री बी एन शर्मा का नाम लेंगे। ट्रिनिटी कॉर्पोरेट सुइट्स में ट्रिनिटी नाम के पीछे त्रिदेव ब्रह्मा-विष्णु-महेश की कृपा है और यह हिंदी शब्द ‘त्रि’ पर आधारित है।
इनके पिता बी एन शर्मा ने ही इनको सिखाया कि मुनाफा पर नहीं मेहमानों की सेवा पर ध्यान देना चाहिए, साथ ही यह भी बताया कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन हो तो जीवन में कामयाबी जरूर मिलती है, रूपम शर्मा अपने पिताजी के शब्दों को हमेशा आचरण में समावेश रखते हैं, यही तो वजह है कि इतनी कम्र में इनको बड़ी सफलताएं मिली हैं।
अपने बुरे और कठिन दौर को याद करते हुए रूपम शर्मा लोगों को सकारात्मक सोच से जीवन में आगे बढ़ने की सलाह देते हैं। साथ ही, बताते हैं कि कड़ी मेहनत के बाद ही जीवन में सच्ची सफलता आती है लेकिन यह आती जरूर है। होटल बिजनेस की दुनिया के चमकते चेहरे रूपम शर्मा ट्रिनिटी कॉरपोरेट सुइट्स के को-फाउंडर हैं, आज ट्रिनिटी कॉरपॉरेट सुइट्स के ज़रिए इनको शोहरत मिली है, जो भी ग्राहक इनके यहां सेवा लेने आते हैं वो फूड, बेवरेज, हाउस कीपिंग जैसी सारी सर्विसेज से बेहद खुश होकर जाते हैं ।
एक कारोबारी जब मुनाफा को पहली प्राथमिकता नहीं बनाए और मेहमानों के सेवा भाव को मकसद बना ले तो ऐसा कौन होगा, जो इनके यहां नहीं आना चाहेगा। जीवन के कुछ मंत्र अगर संकल्प और प्रतिज्ञा का रूप ले लें तो सफलता की कहानी शुरू हो ही जाती है।
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…