इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ) : पैनकार्ड एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट है. पहचानपत्र के तौर पर तो काम करता ही है उसी के साथ ये डाक्यूमेंट कई जगहों पर अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाता है. आईटीआर से लेकर टैक्स फाइलिंग तक सभी जगहों पर बिना पैन का कोई काम नही हो सकता है. ये डाक्यूमेंट व्यक्ति के 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही बन सकता है. इसके तमाम फायदें है.
कई बार लोगों के मन में ये सवाल आता है कि किसी व्यक्ति का पैन कार्ड एक बार बनने के बाद कितने दिनो तक वैध माना जाता है. इसको लेकर कई बार लोग लंबे समय तक कंफ्यूज रहते हैं. ऐसे में आज आपकी ये कंफ्यूजन हम दूर करने जा रहे है. दरअसल पैनकार्ड देश के आयकर विभाग द्वारा बनाया जाता है. कोई भी व्यक्ति जो कि 18 वर्ष की आयु सीमा को पार कर रहा और वो भारतीय है तो वो पैन कार्ड के लिए एप्लाई कर सकता है.
पैन कार्ड किसी के भी जीवन काल मे एक बार बनता है. एक बार बनने के बाद वो हमेशा के लिए मान्य रहता है. हालांकि जरुरी जानकारियां समय समय पर बदली जा सकती है. इसके लिए आपको आवेदन करना होता है. वही किसी को भी एक से अधिक पैन कार्ड रखने की अनुमति नही दी जाती है. गलती से आपके पास यदि दो पैन कार्ड तो एक को आयकर विभाग में जमा कराना होता है.
सभी के पैन कार्ड पर एक यूनिक नंबर अलॉट होता है जिसमे अल्फान्यूमेरिक नंबर होते हैं. इस नंबर के सहारे किसी की भी पहचान की जा सकती है. किसी के भी पैन का नंबर एक नही होता. किसी भी व्यक्ति का जीवन काल में एक ही बार पैन बन सकता है. ऐसें में पैन की वैधता जीवन भर रहती है.
पैनकार्ड के लिए आवेदन करते टाईम इस बात का ध्यान रखे कि जो भी जानकारी है वो सही भरी जाए. इसी के साथ थोड़ी भी त्रुटी आपको काफी दिक्कत में डाल सकती है. ऐसे में फॉर्म भरते वक्त सारे डिटेल सही भरें.
ये भी पढ़ें- अपनी किस गलती को लेकर Whatsapp ने सरकार से मांगी माफी, जाने पूरा मामला !
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का हर बच्चा अब गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…