How to Check Your Gmail Account is Hacked or Not
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
How to Check Your Gmail Account is Hacked or Not आज का युग डिजिटल का युग है और इसी के साथ साथ आए दिन साइबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा है। यदि आपको भी डर है कि कही आपका जीमेल अकाउंट हैक तो नहीं हुआ तो घबराएं नहीं आज हम इस लेख के मध्य से आपको बताएंगे की कैसे आप अपने अकाउंट को कुछ ही सिंपल स्टेप्स में सिक्योर कर सकते है। आइये जानते है कैसे करें चेक
इन स्टेप्स को करें फॉलो (How to Check Your Gmail Account is Hacked or Not)
How to Check Your Gmail Account is Hacked or Not
- आपको अपने Google Chrome browser पर फ्री पासवर्ड चेकअप सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा।
- इंस्टॉल के बाद Chrome extension आपके लॉगइन क्रेडेंशियल को चेक करेगा।
- यदि Username या Password गूगल के डेटा बेस में किसी भी ऐसे पासवर्ड से मैच करता है तो सॉफ्टवेयर आपको अलर्ट करेगा।
- आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज नजर आएगा, जिसमें आपको संबंधित वेबसाइट के पासवर्ड चेकअप की जानकारी दी जाएगी। (How to Find out who Hacked my Email)
- इस फीचर की मदद से आप ब्राउजर पर सेव किसी भी पासवर्ड को चेक कर सकते हैं। उससे आपको data leak होने की जानकारी मिल जाएगी।
- यदि अकाउंट हैक हुआ है, तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलना होगा। सिर्फ सिर्फ Gmail ही नहीं आपको उन सभी सर्विस का पासवर्ड बदल देना चाहिए, जो लीक से प्रभावित हुई हैं।
How to Recover Gmail Account
How to Check Your Gmail Account is Hacked or Not
- सबसे पहले अकाउंट रिकवरी पेज पर जाएं।
- यदि पासवर्ड याद नहीं है तो आ रहे सवालों के जवाब दें।
- अपने रिकवरी ईमेल या फोन नंबर का इस्तेमाल करें।
- अब जीमेल आपके अकाउंट से जुड़े फोन नंबर या ईमेल पर एक रिकवरी कोड भेजेगा।
- आप उस सिक्यॉरिटी सवाल का जवाब भी दे सकते हैं, जो आपने अकाउंट सेटअप करते समय बनाया होगा।
- रिकवरी कोड को रिसीव करने के बाद, जीमेल में इसे एंटर करें (Google Account Recovery)
- फिर गूगल पासवर्ड बदलने को कहेगा।
- साइनइन करने के बाद जीमेल सिक्यॉरिटी चेक के लिए कहेगा। सिक्यॉरिटी चेक कर लें और फिर अपनी security information बदल लें।
Also Read : Instagram And Twitter Account After Death जानिए आपके मरने के बाद क्या होगा आपके अकाउंट का
Connect With Us : Twitter | Facebook