इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
How To Decorate Home In summer : घर खूबसूरत नजर आए, तो उसमें रहने वालों का मूड अच्छा रहता है। दिनभर की थकान भी घर में एंट्री लेते ही मिट जाती है। बदलते मौसम में सर्दी के कपड़े पैक हो चुके हैं, अब बारी है घर के विंटर लुक को बदलने की, ताकि बढ़ते पारे के बीच घर का माहौल ठंडा बना रहे। इस समर अपने घर को फ्रेश लुक देने के लिए क्या बदलाव करें। तो आइए जानते हैं।
लाइट शेड के पर्दे, बैंबू चिक ब्लाइंड और दरी बिछाकर रूम का लुक बदलने के अलावा कमरे में स्पेस भी नजर आएगा। इसे कॉम्प्लीमेंट करने के लिए ब्राइट शेड्स के कलरफुल कुशंस चुनें। टैस्ल या थ्रेड वर्क वाले लेमन यलो, एक्वा ब्लू, सी ग्रीन या ब्राइट पिंक, कुशन कवर रूम को वाइब्रेंट लुक देंगे। इन सबके अलावा कमरे में इंडोर प्लांट्स भी लगाए जा सकते हैं। ये कमरे में सूदिंग ट्विस्ट क्रिएट करते हैं, जिसे देखकर आंखों को सुकून मिलता है। कमरे में ठंडक बनाए रखने के लिए मिट्टी के गमलों का इस्तेमाल करें।
डार्क कलर के फैब्रिक हीट अब्सॉर्ब करते हैं। ऐसे में ठंड के लिए चुने गए वेल्वेट, साटन के पर्दों को हटाकर शियर, नेट, फाइन कॉटन और शिफॉन जैसे फैब्रिक चुनें। पेस्टल, पीच, व्हाइट और क्रीम कलर के पर्दे न सिर्फ रूम टेम्परेचर को मेंटेन करेंगे। बल्कि सुबह-शाम बाहर की हवा भी घर के अंदर आ सकेगी।
ठंड की शुरुआत के साथ ड्राइंग और बेडरूम में बिछे कार्पेट को पैक करने का समय आ गया। मोटे और भारी कार्पेट की जगह पतली सी दरी बिछाए। कॉटन फैब्रिक के मल्टी-कलर के खूबसूरत दरी आॅनलाइन या आॅफलाइन मिल जाएंगे। इसे बिछाकर कमरे का टेम्परेचर मेंटेन किया जा सकता है।
कई ड्राइड फ्लावर्स घर को फ्रेश लुक देने में मदद करते हैं। घर की खूबसूरती निखारने के लिए सिट्रस, ब्राइट पिंक, मॉव, एक्वा ब्लू जैसे कलर के फ्लावर यूज करें। अगर आप नेचुरल चीजें पसंद करती हैं, तो वाइट लिली या ट्यूलिप जैसे फ्रेश फ्लावर्स भी घर को खुशबूदार बना सकती हैं।
बढ़ते टेम्परेचर में कूलर भी काम नहीं आता, अगर रूम में वेंटीलेशन अच्छा न हो। इसलिए गर्मी कम करने के लिए खिड़कियों से पर्दे हटाकर बैंबू चिक ब्लाइंड लगाना अच्छा आप्शन होता है। सुबह और शाम इसे खुला रखें, जबकि दोपहर की धूप से बचने के लिए उन्हें बंद रखा जा सकता है।
How To Decorate Home In summer
Read more: Body Care Tips बढ़ती उम्र के साथ डाइट में करें ये बदलाव
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Bishnoi: उत्तर प्रदेश के मशहूर यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी को भी लॉरेंस…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना…
Facts About Mahabharat: श्रीकृष्ण ने हनुमान जी को शांत करने के लिए उन्हें आवाज दी।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली…
India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना…